Bihar: दानापुर से एसटीएफ की चोरी गयी सरकारी सूमो गाड़ी को एसटीएफ की टीम ने पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. साथ ही बिहार के समस्तीपुर और भोजपुर जिले के दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को भी गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि गिरफ्तार चोरों के खिलाफ समस्तीपुर, मधुबनी, नवादा, पटना आदि जिलों के विभिन्न थानों में चोरी के कई मामले दर्ज हैं.
जानकारी के मुताबिक, दानापुर में बीते शनिवार की रात वाहन चोरों ने स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सरकारी सूमो गाड़ी पर हाथ साफ कर दिया था. एसटीएफ की सूमो गाड़ी के चालक दिनेश ने थाने में गाड़ी चोरी होने का मामला दर्ज कराया. वहीं, पुलिस ने मौके की छानबीन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला था.
प्राथमिकी में चालक दिनेश ने बताया कि शनिवार की रात को अधिकारी को छोड़ने के बाद वह सरकारी सूमो गाड़ी आनंद बाजार स्थित बीएन सिंह के मकान के नीचे खड़ा कर दिया था. सुबह जब वह उठ कर गाड़ी की सफाई करने के लिए पहुंचा, तो देखा कि गाड़ी गायब थी. इसके बाद उसने एसटीएफ के अधिकारी को इसकी सूचना दी.
दानापुर थाने में दर्ज कांड संख्या 300/22 में एसटीएफ एसओजी-1 की टीम ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर जिले के डालकोला थाना क्षेत्र से चोरी गयी सूमो गोल्ड गाड़ी को बरामद कर लिया है. साथ ही दो अंतरराज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है. अब चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
बताया जाता है कि दोनों अंतरराज्यीय गिरफ्तार चोर बिहार के ही रहनेवाले हैं. इनमें समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की लगूनिया सूर्यकांत पंचायत के कोरबाधा के रामाश्रय सहनी का पुत्र मुकेश सहनी और भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र निवासी राजेंद्र शर्मा का पुत्र सुनील कुमार उर्फ सुनील शर्मा शामिल है.