Bihar : पटना और मुजफ्फरपुर में दमघोंटू हवा, राजगीर का AQI भी हुआ खराब
Bihar AQI: पटना की जहरीली होती हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इसी तरह मुजफ्फरपुर में भी हवा बेहद खराब श्रेणी में है. इन शहरों में दमघोंटू हवा के कारण सांस से संबंधित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बच्चे और खासकर अस्थमा के रोगियों को खास सतर्क रहने को कहा गया है.
Bihar AQI: पटना. ठंड के इस मौसम में बिहार के कई शहरों की हवा लगातार बिगड़ी हुई है. पटना, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर समेत कई शहरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद चिंताजनक स्थिति में है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार सोमवार की सुबह नौ बजे राजधानी पटना में AQI 350 है. यह बहुत खराब की श्रेणी में आता है. पटना की जहरीली होती हवा में लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है. इसी तरह मुजफ्फरपुर में भी हवा बेहद खराब श्रेणी में है. यहां AQI 323 दर्ज किया गया है.
राजगीर की हवा हुई खराब, अररिया बेहद खराब के नजदीक
सहरसा में पुलिस लाइन के पास सुबह हवा की स्थिति खराब रही. यहां AQI 221 दर्ज किया गया है. बिहार के पर्यटन स्थलों में से एक राजगीर की भी हवा बिगड़ी हुई है. यहां प्रदूषण खराब श्रेणी में है. AQI 278 दर्ज किया गया है. अररिया में हवा खराब श्रेणी में है. यहां AQI 292 दर्ज किया गया है. भागलपुर में भी हवा में प्रदूषण है और यहां AQI खराब है. यहां AQI 210 दर्ज किया गया है. बिहारशरीफ में AQI 250 है, जो कि खराब श्रेणी में आता है. बक्सर जिले में भी हवा खराब श्रेणी में है. यहां AQI 288 दर्ज किया गया है. छपरा में भी यही हालत है. यहां AQI सुबह नौ बजे 237 दर्ज किया गया है. किशनगंज में AQI 227 दर्ज किया गया है.
पूर्णिया और आरा की हवा सबसे बेहतर
गया जिले में हवा में प्रदूषण मध्यम स्तर का है. यहां AQI सुबह नौ बजे 174 दर्ज किया गया है. पूर्णिया जिले में भी AQI 106 है. यहां भी हवा में प्रदूषण मध्यम श्रेणी का है. सीवान जिले में AQI 191 दर्ज किया गया है. सासाराम जिले में भी हवा में प्रदूषण मध्यम श्रेणी का ही है. यहां AQI 157 दर्ज किया गया है. इसी तरह समस्तीपुर जिले में भी AQI 169 है और प्रदूषण मध्यम स्तर का है. मुंगेर जिले में हवा में प्रदूषण मध्यम स्तर का है. यहां AQI 162 दर्ज किया गया है. आरा में AQI 107 दर्ज किया गया है. औरंगाबाद जिले में हवा में प्रदूषण मध्यम स्तर का है. यहां AQI 135 दर्ज किया गया है. बेगूसगू राय में हवा खराब श्रेणी की है. यहां AQI 211 दर्ज किया गया है.
Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़