Bihar: वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत पर फिर पथराव, एक बोगी क्षतिग्रस्त

Bihar: वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर बिहार में पथराव हुआ है. दीनदयाल गया रेलखंड पर यह घटना घटी है. इसमें एक बॉगी क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By Ashish Jha | April 13, 2024 11:44 AM

Bihar: पटना. बिहार में एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की सूचना आ रही है. वंदे भारत को उपद्रवियों का निशाना बनाया है. सासाराम में वंदे भारत पर शरारती तत्वों ने पथराव किया है. इसमें ट्रेन की एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं हैं. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर करवंदिया स्टेशन के पास आसामाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वाराणसी से रांची जा रही थी ट्रेन

जानकारी के अनुसार वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत ट्रेन पर पथराव हुआ है. घटना की सूचना मिलते ही रेल पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस के अनुसार वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत ट्रेन जैसे ही करवंदिया स्टेशन के समीप से गुजरी असमाजिक तत्वों ने ट्रेन के बोगी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसको लेकर रेल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि आसमाजिक तत्वों को किसी भी हाल में बक्शा नहीं जाएगा.

Also Read: Bihar: पटना के निजी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव, गर्मी को लेकर ग्राउंड असेंबली बंद

पहले भी हो चुका है पथराव

बिहार में वंदे भारत पर पथराव की ये पहली घटना नहीं है. साल के शुरूआती जनवरी महीने में ही तीन हफ्तों में वंदे भारत पर चार बार पत्थरबाजी की गई थी. इसके बाद रेल प्रशासन ने कई कदम उठाये थे और ऐसी घटनाओं पर लगाम लगा था, लेकिन एक बार फिर पथराव की घटना सामने आयीं हैं. लगातार हो रही पत्थरबाजी से ट्रेन की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. वंदे भारत ट्रेन का निर्माण भारत में होता है और देश कई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें दौड़ रही हैं.

Next Article

Exit mobile version