बिहार में BPSC की तैयारी कर रही छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा मैं जीवन से…

Bihar Suicide News: पटना कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर की किसान कोल्ड स्टोरेज गली में किराये के कमरे में रहने वाली छात्रा नूतन कुमारी ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. नूतन एक अन्य छात्रा के साथ रूम लेकर रहती थी. खान सर के क्लास में पढ़ने जाती थी.

By Abhinandan Pandey | October 5, 2024 7:59 AM
an image

Bihar Suicide News: पटना कदमकुआं थाने के मुसल्लहपुर की किसान कोल्ड स्टोरेज गली में किराये के कमरे में रहने वाली छात्रा नूतन कुमारी ने पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया. नूतन एक अन्य छात्रा के साथ रूम लेकर रहती थी. रूम पार्टनर शुक्रवार की सुबह क्लास करने गयी और नूतन ने फंदे से लटक कर जान दे दी. मामले की जानकारी तब हुई, जब रूम पार्टनर क्लास करने के बाद कमरे में लौटी.

मिली जानकारी के अनुसार मृत छात्रा सहरसा के सौरबाजार की रहने वाली थी. यहां वह बीपीएससी की तैयारी कर रही थी. खान सर के क्लास में पढ़ने जाती थी. शुक्रवार को रूम पार्टनर ने पूछा क्लास चलोगी, तो उसने कहा कि आज तुम जाओ, मेरा जाने का मन नहीं है. इसके बाद उसने कमरा बंद कर जीवनलीला समाप्त कर ली.

मौके से छात्रा का मोबाईल और सुसाइड नोट बरामद

इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कदमकुआं थाने की पुलिस पहुंची और फंदे से झूलते छात्रा के शव का पंचानामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को मौके से छात्रा का मोबाइल और एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमें लिखा है कि मैं जीवन से तंग आ गयी हूं…अलविदा

Also Read: बिहार में शादी तय होने के बाद युवती ने की आत्महत्या, होने वाले पति से फोन पर हुई थी ये बात…

सुसाइड नोट में लिखा- मैं जीवन से तंग आ चुकी…

छात्रा पिछले ढाई साल से उसी मकान में किराये पर रह कर बीपीएससी की तैयारी कर रही थी. मामले की जानकारी मिलते ही छात्रा के परिजन पीएमसीएच पहुंचे और छात्रा के शव को लेकर घर रवाना हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड नोट में छात्रा ने लिखा है कि मैं जीवन से तंग आ गयी हूं…इसमें मेरे माता-पिता का दोष नहीं है. मैं धीरे-धीरे डिप्रेशन में जा रही हूं. अब जीना नहीं चाहती. अब जिंदगी से अलविदा कहना चाहती हूं. बीपीएससी की लगातार परीक्षा दे रही थी, लेकिन लगातार असफल होने के बाद वह धीरे-धीरे डिप्रेशन में जाने लगी.

ये वीडियो भी देखें

Exit mobile version