‘हुजूर, हेडमास्टर स्कूल में पीटते हैं, जान बचाकर भागे…’ बिहार में शिक्षक ने प्रधानाध्यापक पर किया केस

Bihar Teacher News: बिहार के सासाराम स्थित एक सरकारी स्कूल के शिक्षक ने हेडमास्टर के ऊपर केस दर्ज करवाया है. प्रधानाध्यापक पर टीचर को प्रताड़ित करने का आरोप है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 11, 2025 11:07 AM
an image

बिहार के सासाराम जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर पर उस स्कूल के ही शिक्षक ने केस दर्ज करवाया है. प्राधानाध्यापक पर आरोप लगाया गया है कि वो हाजिरी बनाने से रोकते हैं और शिक्षक को गाली देकर उनके साथ मारपीट करते हैं. मामला कच्छवां थाना क्षेत्र के मंगराव स्थित राधा कृष्ण विद्यालय का है.

प्रभारी हेडमास्टर पर तानाशाही रवैये का आरोप

सासाराम के मंगराव स्थित राधा कृष्ण विद्यालय में तैनात शिक्षक देवरंजन सिंह ने स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर पर केस दर्ज किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब वो स्कूल पहुंचते हैं तो स्कूल के प्रभारी एचएम अमजद अली उन्हें हाजिरी बनाने से रोकते हैं और मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करते हैं. उनके तानाशाही रवैये से वो रोजाना तंग रहते हैं.

ALSO READ: Photos: बिहार-यूपी बॉर्डर पर महाजाम, रेलवे स्टेशन भी पूरा पैक, महाकुंभ जाने वालों की देखिए भीड़

क्या है हेडमास्टर पर आरोप…

शिक्षक ने आरोप लगाया है कि जब प्रभारी हेडमास्टर से छुट्टी मांगते हैं तो वो रिजेक्ट कर देते हैं. इतना ही नहीं, अगर समय पर भी वो स्कूल आ जाए तो उनकी हाजिरी काट देते हैं. शिक्षक ने आवेदन में लिखा कि 6 फरवरी को सुबह 9.30 बजे वो स्कूल पहुंचे. जैसे ही वो स्कूल में प्रवेश किए वहां मौजूद प्रभारी हेडमास्टर ने उनसे गाली-गलौज किया. वो हाजिरी बनाने से रोकने लगे. जब उनसे वजह पूछी गयी कि आखिर इस तरह का व्यवहार क्यों कर रहे हैं तो हेडमास्टर और भड़क गए. अभद्र गालियां देकर वो मारने भी लगे.

जान बचाकर भागे- शिक्षक ने आवेदन में लिखा

शिक्षक ने आवेदन में लिखा कि हेडमास्टर पीटने लगे तो वो जान बचाकर भागने लगे. इस दौरान हेडमास्टर ने उनके बाएं हाथ को मरोड़ दिया और कहा कि भाग जाओ, रास्ते में बताते हैं.जान से मारने की धमकी का भी आरोप शिक्षक ने हेडमास्टर पर लगाया है. वहीं मामला पुलिस के पास पहुंचा है तो शिक्षा विभाग और स्कूल के अन्य शिक्षकों में इसे लेकर चर्चा छिड़ी हुई है.

Exit mobile version