22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलाई अंत तक जारी होगा नियोजन शेड्यूल, आश्वासन पर शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे समाप्त

आंदोलन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का आखिरकार सफलता मिल गई. 20 दिनों के बाद शिक्षा विभाग ने आंदोलन कर रहें भावी शिक्षकों को वार्ता के लिए मिलने बुलाया जिसके बाद विभाग द्वारा शॉर्ट शेड्यूल जारी किया गया है.

बिहार में भावी प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले आंदोलन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों का आखिरकार सफलता मिल गई. आंदोलनकर्ता शिक्षकों को यह सफलता आंदोलन के 20वें दिन गुरुवार को प्राप्त हुई. 20 दिनों के बाद शिक्षा विभाग ने आंदोलन कर रहें भावी शिक्षकों को वार्ता के लिए मिलने बुलाया. मुलाकात के बाद जाकर शिक्षा विभाग ने नियोजन के लिए शॉर्ट शेड्यूल जारी कर दिया है.

आंदोलन के 20वें दिन मिला परिणाम 

प्रदेश अध्यक्ष विनीता विन्नी व सिद्धार्थ कश्यप ने कहा कि आंदोलन के 20वें दिन इसका परिणाम देखने को मिल गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय ने एक पत्र जारी करते हुए शॉर्ट शेड्यूल जारी किया, जिसके अंतर्गत 25 जुलाई तक रोस्टर क्लियरेंस करते हुए जुलाई के अंत तक विज्ञापन जारी करने की बात कही गई है.

Undefined
जुलाई अंत तक जारी होगा नियोजन शेड्यूल, आश्वासन पर शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन करेंगे समाप्त 2
जुलाई के अंत तक आएगा विज्ञापन 

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि अभ्यर्थियों को अब आंदोलन समाप्त कर देना चाहिए. कुमुद कांत पांडेय ने इस शॉर्ट शेड्यूल पर कहा कि देर से ही सही लेकिन विभाग ने कुछ तो किया. हम पूरी निगाहें बनाकर रखेंगे की जुलाई के अंत तक इस से संबंधित विज्ञापन आ जाये.

Also Read: पटना वासियों को जल्द मिलेगी एक और सौगात, शुरू होने जा रहा है जेपी गंगा पथ, जाम से मिलेगी आजादी शुक्रवार को आंदोलन समाप्ति पर निर्णय लिया जायेगा

प्रदेश अध्यक्ष विनीता विनी ने बताया है कि शुक्रवार को संगठन के कोर कमेटी की बैठक में आंदोलन समाप्ति पर निर्णय लिया जायेगा. आज शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों का प्रतिनिधिमंडल बुलाकर वार्ता भी किया था, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ कश्यप और मिकू पाल ने अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की थी. धरना प्रदर्शन में सत्यम, गुंजन, निखिल, दीपांकर गौरव सहित सैकड़ों अभ्यर्थी शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें