Niyojit Teacher News: बिहार में सक्षमता पास शिक्षक कैसे कराएंगे काउंसलिंग? जानिए जरूरी निर्देश…
बिहार में सक्षमता परीक्षा पास किए नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग गुरुवार से शुरू हो रही है. जानिए क्या निर्देश जारी किए गए हैं.
Niyojit Teacher News: बिहार में सक्षमता पास शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग गुरुवार से शुरू हो रही है. जिलों में इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. पटना जिले के छह हजार शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग गुरुवार से डीआरसीसी कार्यालय में शुरू होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रधानाध्यापकों से कहा कि शिक्षक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग के कारण विद्यालय में पढ़ाई बाधित नहीं होनी चाहिए. प्रत्येक विद्यालय में कार्यरत बल के सापेक्ष में एक तिहाई शिक्षक अभ्यर्थी ही काउंसेलिंग में सत्यापन कराने आयेंगे.
काउंसेलिंग के दौरान पढ़ाई न हो बाधित, विद्यालय के एक तिहाई शिक्षक आयेंगे सत्यापन कराने
प्रधानाध्यापक इस तरह से कार्यक्रम तैयार करेंगे कि प्रत्येक शिक्षक अभ्यर्थी बारी-बारी से काउंसेलिंग में भाग ले सकें. काउंसेलिंग का कार्य तीन दिनों तक चलेगा. इस दौरान सक्षमता पास शिक्षक अभ्यर्थी ऑफिस ड्यूटी पर माने जायेंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इ-शिक्षा कोष मोबाइल एप के माध्यम से प्राप्त एसएमएस स्लॉट और तिथि के अनुसार आधार कार्ड और रजिस्टर्ड मोबाइल के साथ शिक्षक अभ्यर्थी काउंसेलिंग में उपस्थित होंगे. टाइम स्लॉट के अनुसार काउंटर पर अभ्यर्थी का नाम खोला जायेगा. समक्षता परीक्षा का फॉर्म भरते समय अभ्यर्थी द्वारा जिन अभिलेखों को अपलोड किया गया है, उसी क्रम में सत्यापन के समय कागजात प्रस्तुत करेंगे.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में इस दिन से होगी जोरदार बारिश, बदलने लगा है मौसम, पढ़िए वेदर रिपोर्ट…
ये कागजात लेकर आना होगा
मूल जाति प्रमाणपत्र, मूल दिव्यांग प्रमाणपत्र, मूल आधार कार्ड, नियोजन पत्र, मैट्रिक का प्रमाणपत्र, इंटरमीडिएट का प्रमाणपत्र, स्नातक का प्रमाणपत्र, स्नातकोत्तर का प्रमाणपत्र, डीएलएड, बीएड का प्रमाणपत्र, दक्षता, बीटीइटी, एसटीइटी, सीटीइटी का प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, सक्षमता परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र, पासपोर्ट साइज के तीन फोटो, बैंक खाता संख्या, पासबुक और केंसल्ड चेक लेकर आना अनिवार्य है.
मुजफ्फरपुर में पांच केंद्रों पर शुरू होगी शिक्षकों की काउंसलिंग
मुजफ्फरपुर में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण स्थानीय निकाय के नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग गुरुवार से सिकंदरपुर स्थित डीआरसीसी में शुरू होगी. डीइओ ने बताया कि पहले 25 काउंटर का निर्धारण किया गया था, लेकिन 30 जुलाई को काउंसलिंग को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पटना के एसपीडी ने निर्देश दिया कि काउंसलिंग के लिए पांच ही काउंटर बनाये जाएंगे. इस आदेश के बाद काउंटर की संख्या घटाकर पांच कर दी गयी है. सभी काउंटर पर कार्यालय लिपिक, डाटा इंट्री ऑपरेटर और सत्यापन कार्य को लेकर प्रखंड स्तरीय कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है.एक से शुरू होकर छह अगस्त तक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण 8156 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है.
स्लॉट के अनुसार ही आएंगे शिक्षक
डीइओ ने बताया कि राज्य निदेशालय की ओर से दिए गए निर्देश के अनुसार शिक्षकों को निर्धारित स्लॉट में ही काउंसलिंग के लिए पहुंचना है. शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर आवेदन संख्या डालकर स्लॉट की टाइमिंग देख सकते हैं. सभी काउंटर पर टाइम स्लॉट के अनुसार अभ्यर्थियों की सूची प्रदर्शित होगी. बताया कि निदेशालय की ओर से कहा गया था कि सूची एक दिन पहले जिला को भेजी जाएगी, लेकिन बुधवार शाम तक नहीं भेजी है. ऐसे में गुरुवार सुबह सूची काउंटर पर प्रदर्शित की जाएगी.
डाटा इंट्री करेंगे प्रमाणपत्रों का मिलान
काउंसलिंग को लेकर जारी दिशानिर्देश के अनुसार विभिन्न काउंटरों पर प्रतिनियुक्त डाटा इंट्री ऑपरेटर निर्धारित काउंटर पर शिक्षकों की काउंसलिंग करेंगे. साथ ही प्रमाणपत्रों का मिलान भी करेंगे. बीपीएम को जिम्मा दिया गया है कि वे काउंसलिंग के दौरान शिक्षकों के मूल प्रमाणपत्रों को प्राप्त कर उपस्थित लिपिक की निगरानी में पोर्टल पर अपलोड किए गये प्रमाणपत्रों से करेंगे. लिपिक को कहा गया है कि वे काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थियों से प्रमाणपत्र दो प्रतियों में प्राप्त करेंगे. इसमें से एक प्रति संबंधित अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराते हुए एक प्रति कार्यालय में संरक्षित रखेंगे. सभी काउंटर पर अभिलेखों को सुरक्षित रखने की जिम्मेवारी लिपिक की ही होगी.
भागलपुर में शिक्षकों का वेरिफिकेशन ऐसे होगा…
भागलपुर जिले के समक्षता परीक्षा पास कर चुके 5406 शिक्षकों का वेरिफिकेशन गुरुवार से बरारी स्थित डीआरसीसी में शुरू होगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग के स्तर से तैयारी पूरी कर ली गयी है, जबकि सुरक्षा के मद्देनजर डीआरसीसी में पुलिस और मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गयी है. बुधवार को डीइओ राजकुमार शर्मा और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना देवनारायण पंडित ने डीआरसीसी का जायजा लिया. डीइओ ने कहा कि सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है. स्लॉट के अुनसार वेरिफिकेशन का कार्य किया जायेगा. मालूम हो कि डीआरसीसी में शांतिपूर्ण वेरिफिकेशन को लेकर शिक्षा विभाग के 45 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
स्लॉट के समय के अनुसार मिलेगी इंट्री
भागलपुर के डीपीओ स्थापना देवनारायण पंडित ने बताया कि स्लॉट के हिसाब से अभ्यर्थियों को एंट्री दी जायेगी. एंट्री के लिए पांच काउंटर बनाये गये हैं. वहीं, एक काउंटर को रिजर्व में रखा गया है. एक अगस्त को पहले दिन उच्च माध्यमिक शिक्षक व पुस्तकालय अध्यक्षों का वेरिफिकेशन होगा, जो लगातार चलता रहेगा. सबसे पहले स्लॉट का मैसेज देखा जायेगा. इसके बाद शिक्षकों का सक्षमता परीक्षा के मूल प्रवेश पत्र के माध्यम से अटेंडेंस बनेगा. फिर आधार कार्ड की जांच होगी, इसके बाद बायोमेट्रिक सत्यापन होगा और फिर अभ्यर्थी को काउंटर पर जाने की अनुमति मिलेगी. सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्र की जांच के लिए सक्षमता काउंसलिंग के नाम से पोर्टल विकसित किया गया है, जिस पर अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच होगी. जारी नियमावली के अनुसार प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले सत्यापन केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा.