सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इस दिन शुरू हो सकती है काउंसलिंग

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने जिलों के शिक्षा अधिकारियों को सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों की काउंसलिंग की तैयारी करने को कहा है. इन शिक्षकों की काउंसलिंग एक अगस्त से होने की संभावना है

By Anand Shekhar | July 13, 2024 10:20 PM

Bihar Teacher: बिहार के सक्षमता परीक्षा पास 1.87लाख से अधिक शिक्षकों की पदस्थापना के लिए काउंसलिंग अगस्त के पहले हफ्ते में कराने की योजना है. संभवत एक अगस्त से काउंसलिंग हो सकती है. काउंसलिंग के बाद पदस्थापना होते ही सक्षमता परीक्षा पास शिक्षक अन्य राज्य कर्मियों की तरह विशिष्ट शिक्षक बन जाएंगे.

ACS ने पदाधिकारियों को दिया तैयारी करने का निर्देश

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों और अधीनस्थ अफसरों के साथ हुई सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग कराने के लिए तैयारी करने के लिए कहा है.

जिला स्तर पर हो सकती है काउंसलिंग

फिलहाल जिला स्तर पर काउंसलिंग का प्रस्ताव है. सोमवार को संभवत ओपचारिक स्तर पर इसकी चिट्ठी भी जारी हो जाएगी. ये काउंसलिंग सिर्फ सक्षमता परीक्षा पास 1.87लाख शिक्षकों की होगी. सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को उनकी च्वाइस तीन जिलों में पदस्थापना की जानी है. उल्लेखनीय है कि चुनाव की वजह से सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसलिंग रोक दी गई थी.वही काउंसिलिंग अब हो सकती है.

Also Read: नए सिरे से शुरू हुआ भूमि सर्वेक्षण, पुश्तैनी केवाला और खतियानी जमीन के कागजात की खोज तेज

बीपीएससी शिक्षकों के संदर्भ में लिया जाना है बड़ा निर्णय

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बीपीएससी से बहाल शिक्षकों का अभी दो साल का प्रोविजन पीरियड चल रहा है. इसलिए उनकी नए सिरे से पोस्टिंग के लिए नियमावली में बदलाव जरूरी होंगे .कैबिनेट से मंजूरी लेनी होगी. हालांकि विभाग ने इन सब के बारे में निर्णय लेने के लिए हाल ही में एक उच्च स्तरीय समिति गठित की है. विभागीय सच्ची को अध्यक्षता में गठित समिति की एक अनौपचारिक बैठक हो चुकी है. इस समिति को अभी अपनी रिपोर्ट देना है. इसके बाद ये मामला सरकार के पास जाएगा. नियमावली को वहां से मंजूरी लेनी होगी.

Next Article

Exit mobile version