15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher: बिहार में 2500 से ज्यादा शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, केस भी हुआ दर्ज

Bihar Teacher: बिहार में नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई की है.

Bihar Teacher: बिहार में 2768 शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक रही है. पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर नियोजित शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच की कार्रवाई पूरी कर ली गयी है. इस जांच के बारे में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने हाई कोर्ट को सूचित कर दिया है. निगरानी विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि कुल 2768 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि हाई कोर्ट के निर्देश पर 3 लाख 52 हजार 927 नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच की जानी थी. इसमें जिन शिक्षकों की नियुक्ति संबंधी डॉक्यूमेंट प्राप्त हुए, इसमें से 80 प्रतिशत मामलों की जांच की गयी. इनमें बिहार के बाहर के 354 मामले जांच के लिए भेजे गए हैं. इनकी जांच जारी है.

इस वजह से हो रही कार्रवाई

अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि यह कार्रवाई बिहार सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत हो रही है. सरकार पूरी तैयारी से वैसे शिक्षकों को चिन्हित कर रही है जिनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में किसी प्रकार की कमी पाई जा रही है.

हजारों शिक्षकों का फोल्डर गायब

निगरानी विभाग के प्रधान सचिव ने यह भी बताया कि जांच के दौरान 80 प्रतिशत फोल्डर मिले हैं. इनकी जांच की जा चुकी है. लेकिन 20% शिक्षकों का फोल्डर गायब हैं. इन शिक्षकों की संख्या 70 हजार से भी ज्यादा है. इतने शिक्षकों ने अभी तक फोल्डर उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. आने वाले दिनों में इन शिक्षकों के खिलाइ भी कार्रवाई की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: Bihar में खुलेआम चल रहा धर्मांतरण का खेल, गंगा में डुबकी लगवाई, मांग से सिंदूर मिटाया और…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें