Bihar Teacher News: बिहार के सरकारी स्कूलों में बच्चों को कंप्यूटर की जानकारी देने पर जोर दिया जा रहा है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. दरअसल, प्राथमिक स्तर से ही छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा देने की तैयारी शिक्षा विभाग ने कर दी है. ताकि बच्चे प्रारंभिक स्तर से ही कंप्यूटर से जुड़ी चीजों को सीखना शुरू कर दे. जिसको लेकर न सिर्फ सिलेबस तैयार किया जा रहा है. बल्कि विशेष कंप्यूटर शिक्षकों की भी नियुक्ति करने की तैयारी की जा रही है.
28 हजार कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति
जानकारी के अनुसार, नए शिक्षण सत्र से कक्षा 1 से 12वीं तक के लिए कंप्यूटर की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. इसके लिए विभागीय स्तर पर मध्य विद्यालय में 28000 कंप्यूटर शिक्षकों की बहाली भी होनी है. विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ये 28000 कंप्यूटर शिक्षक कांट्रैक्ट बेसिस पर या बीपीएससी शिक्षक भर्ती के चौथे चरण से बहाल होंगे. इस पर अभी से ही शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जल्द ही इसको लेकर बड़ा अपडेट जारी किया जा सकता है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
ACS ने दिया था निर्देश
बता दें, कंप्यूटर का सिलेबस तैयार करने की जिम्मेदारी राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद को दी गई है. सिलेबस तैयार करने के बाद पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा. नए सत्र से पहली कक्षा से 12वीं तक के बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा मिलेगी. बीते दिनों शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने प्रारंभिक स्तर से ही कंप्यूटर शिक्षा को बेहतर करने की दिशा में अपनी इच्छा जताई थी. इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए थे. एसीएस के निर्देश के बादे से ही विभाग ने यह तैयारी शुरू कर दी है. विभाग के विश्वसनीय सूत्रों की माने तो पहले चरण में मध्य विद्यालय में फिर इस साल के अंत तक प्रारंभिक विद्यालयों में भी कंप्यूटर की शिक्षा शुरू हो जाएगी.
ALSO READ: Muzaffarpur News: 7.57 लाख ग्रामीण उपभोक्ताओं को सस्ती मिलेगी बिजली, यहां अटक रही है बात