Loading election data...

Bihar Teacher News: सात अगस्त को होने वाला सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का काउंसलिंग कार्य स्थगित

Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी कर कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा होने के कारण सात अगस्त को होने वाली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का काउंसलिंग कार्य स्थगित रहेगा.

By Anshuman Parashar | August 4, 2024 7:12 PM

Bihar Teacher News: बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग चल रही है. माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी कर कहा है कि सिपाही भर्ती परीक्षा होने के कारण सात अगस्त को होने वाली सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों का काउंसलिंग कार्य स्थगित रहेगा.

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किया पत्र

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने पत्र में कि एक अगस्त से लगातार उत्तीर्ण स्थानीय निकाय शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापण के लिए लगातार काउंसिलिंग कराने का निर्देश दिया गया है. लेकिन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से काउंसलिंग कार्य की प्रगति की समीक्षा के दौरान विभिन्न जिलों द्वारा केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती परीक्षा सात अगस्त को होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए काउंसेलिंग के संबंध में आवश्यक निदेश देने का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढ़े: केंद्रीय कोयला खनन राज्य मंत्री व बिहार सरकार के एससी एसटी मंत्री का जिला कार्यसमिति के बैठक में हुआ स्वागत

तीसरे दिन काउंसलिंग में इतने शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया

जिसके बाद विचार करने पर यह निर्णय लिया गया कि सात अगस्त को प्रस्तावित काउंसलिंग तत्काल स्थगित रहेगा. इस बीच सक्षमता पास शिक्षकों की काउंसलिंग बाकी सभी दिन अपने समय अनुसार होती रहेगी. शनिवार को तीसरे दिन भी काउंसलिंग पटना डीआरसीसी कार्यालय में हुई. शनिवार को तीसरे दिन काउंसलिंग के लिए 248 शिक्षक अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. इनमें 246 शिक्षकों की काउंसलिंग के दौरान मूल कागजातों की जांच की गई. 

Next Article

Exit mobile version