बिहार में शिक्षक से रंगदारी मांगने का एक और मामला आया, चिट्ठी और फोन के जरिए हेडमास्टर को धमकाया
बिहार में शिक्षक से रंगदारी की डिमांड का एक और मामला सामने आया है. सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को फोन करके और चिट्ठी भेजकर 15 लाख रुपए देने कहा गया. जान से मारने की धमकी मिली.
बिहार में शिक्षक से रंगदारी मांगने का एक और मामला सामने आया है. खगड़िया में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर से रंगदारी के रूप में 15 लाख रुपए का डिमांड किया जा रहा है और रकम देने के लिए लगातार उनपर दबाव बनाया जा रहा है. पीड़ित इनामुल हक फरीदी गोगरी थाना क्षेत्र के जमालपुर स्थित बुल्लीचन्द आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक हैं. बदमाशों ने फोन करके उनसे 15 लाख रुपए की डिमांड की है. फोन के बाद लिफाफा में चिट्ठी लिखकर भी भेज दिया है और जान से मारने की धमकी दी है. प्रधानाध्यापक ने थाना में आवेदन दिया है.
खगड़िया में हेडमास्टर से मांगी रंगदारी
बुल्लीचन्द आदर्श मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक इनामुल हक फरीदी से रंगदारी की मांग लगातार की जा रही है. उन्होंने पुलिस से मदद मांगी और थाना जाकर शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित हेडमास्टर ने आवेदन देकर घटना की जानकारी पुलिस की दी और आवेदन में जिक्र किया कि बीते 03 दिसंबर 2024 को उन्हें एक चिट्ठी मिली जिसमें धमकी दी गयी थी और पैसे की डिमांड की गयी थी. पैसा नहीं देने पर उन्हें जान से मार देने की धमकी मिली थी. पत्र को पीले रंग के लिफाफे में बंद करके भेज गया था. शनिवार को फिर से उन्हें अपराधियों ने फोन किया. उन्हें फोन करके अपराधियों ने 15 लाख रुपए की डिमांड की. जिसके बाद वो थाना पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज करायी है.
ALSO READ: भागलपुर मेट्रो: 2 रूट पर जानिए कहां-कहां बनेंगे 22 स्टेशन, ग्रीन-रेड और ब्लू लाइन का नक्शा हुआ तैयार
क्या बोले थानाध्यक्ष…
वहीं इस मामले पर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है. मामले की जांच और कॉल करने वाले नंबर का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि पीड़ित राटन के स्थायी निवासी हैं और बुल्लीचन्द आदर्श मध्य विद्यालय जमालपुर गोगरी में प्रधानाध्यापक हैं.
पहले भी शिक्षकों से मांगी जा चुकी है रंगदारी
गौरतलब है कि शिक्षकों से रंगदारी की डिमांड के मामले पूर्व में भी सामने आते रहे हैं. जमुई में शिक्षकों को अपराधियों ने बुरी तरह पीटा तक था. रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने आधा दर्जन शिक्षकों का जमकर पीटा था. जिसके बाद भय से शिक्षक स्कूल आना ही बंद कर दिए थे. जबकि सीतामढ़ी में एक पर्चा चिपकाकर शिक्षकों को धमकाया गया था कि वो रंगदारी की रकम लेकर आएंगे नहीं तो उन्हें गोली मार दिया जाएगा. अब खगड़िया के हेडमास्टर से रंगदारी की मांग की गयी है.