17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए अब नहीं करनी होगी यात्रा, महिला शिक्षकों को बड़ी राहत

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने एक अहम पहल शुरू की है. अब राज्य के शिक्षक अपने ही जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे.

Bihar Teacher News: बिहार के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने एक अहम पहल शुरू की है. अब राज्य के शिक्षक अपने ही जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे. शिक्षा विभाग ने घोषणा की है कि जनवरी 2025 से यह व्यवस्था लागू होगी, जिससे शिक्षकों को राज्य मुख्यालय या अन्य जिलों में प्रशिक्षण के लिए भटकना नहीं पड़ेगा.

महिला शिक्षकों को मिलेगी खास सुविधा

बिहार में महिला शिक्षकों के लिए यह निर्णय बेहद राहतकारी साबित होगा। अब तक उन्हें आवासीय प्रशिक्षण के लिए घर से दूर रहना पड़ता था, जिससे वे कई समस्याओं का सामना करती थीं। नई व्यवस्था के तहत प्रशिक्षण उनके ही जिले में होगा, जिससे उनकी भागीदारी में वृद्धि की उम्मीद है.

प्रशिक्षण की नई प्रणाली

शिक्षकों की पेशेवर दक्षता बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक विस्तृत योजना तैयार की है. शिक्षकों की उपस्थिति अब बायोमेट्रिक तरीके से दर्ज होगी. राज्य के सभी शिक्षकों को हर साल प्रशिक्षित किया जाएगा. कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों के शिक्षकों को नवीनतम शैक्षणिक नवाचारों पर आधारित प्रशिक्षण दिया जाएगा.

मॉनिटरिंग सेंटर की स्थापना

प्रशिक्षण और स्कूलों के प्रदर्शन की निगरानी के लिए प्रत्येक जिले में “विद्या समीक्षा केंद्र” स्थापित किए जाएंगे. इन केंद्रों से शिक्षकों के प्रशिक्षण और स्कूलों के शैक्षणिक स्तर पर नजर रखी जाएगी.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने कहा, “बिहार में शिक्षकों को उनके ही जिले में प्रशिक्षण देने की व्यवस्था राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता को नई दिशा देगी. महिला शिक्षकों के लिए यह विशेष रूप से लाभकारी होगा. हमारा लक्ष्य राज्य के हर छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें