शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी, जानें कौन कर सकता है आवेदन
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग ने 21 नवंबर को नया आदेश जारी किया, जिसके तहत 15 दिसंबर तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं.
Bihar Teacher News: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर शिक्षा विभाग ने 21 नवंबर को नया आदेश जारी किया, जिसके तहत 15 दिसंबर तक ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. अब तक 45,587 शिक्षकों ने विभिन्न कारणों से ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है.
शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में कुल 5,45,182 शिक्षक हैं. इनमें से बड़ी संख्या में शिक्षकों ने लंबे समय से ट्रांसफर की मांग की थी. ट्रांसफर के लिए आवेदन 1 दिसंबर से शुरू हुए, और एक सप्ताह में हजारों आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
वीआईपी शिक्षकों के ट्रांसफर की प्राथमिकता
शिक्षा विभाग के अनुसार, असाध्य रोग से ग्रस्त 163, गंभीर बीमारी से पीड़ित 456, और पति-पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर 2,919 शिक्षकों ने आवेदन किया है. वहीं, वांछित स्थान से दूरी के आधार पर 27,661 शिक्षकों ने ट्रांसफर की मांग की है.
कोर्ट के आदेश के बाद फिर शुरू हुई प्रक्रिया
पहले ट्रांसफर के लिए 7 से 22 नवंबर के बीच आवेदन मांगे गए थे. इस दौरान करीब 2 लाख शिक्षकों ने आवेदन किया था. हालांकि, यह मामला कोर्ट में चला गया, जिसके बाद सरकार ने प्रक्रिया स्थगित कर दी थी. 21 नवंबर को नया आदेश जारी हुआ, और अब आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है.
सीएम का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियोजित शिक्षक अपनी वर्तमान पोस्टिंग वाली जगह पर ही काम करेंगे. हालांकि, ऐसे शिक्षक जो गंभीर परिस्थितियों से गुजर रहे हैं, जैसे स्वास्थ्य समस्या, पारिवारिक कठिनाई या पति-पत्नी का अलग-अलग जिलों में पोस्टेड होना, वे ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
15 दिसंबर तक आवेदन का मौका
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि ट्रांसफर के लिए शिक्षकों को 15 दिसंबर तक आवेदन करना होगा. इस प्रक्रिया के बाद आवेदनकर्ताओं की प्राथमिकता सूची तैयार की जाएगी और नए आदेश के तहत स्थानांतरण किया जाएगा.