Bihar Teacher Transfer: ट्रांसफर पोस्टिंग पॉलिसी पर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- अगर व्यक्ति को परेशानी है तो…

Bihar Teacher Transfer : शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में शिक्षकों की आपत्ति पर कहा कि हम लोग बहुत ही सोच समझकर ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आए हैं.

By Paritosh Shahi | October 10, 2024 2:12 PM
an image

Bihar Teacher Transfer : बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले में शिक्षकों की आपत्ति पर कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनप्रतिनिधि ने भी अपनी बातों को रखा. हम लोग बहुत ही सोच समझकर ट्रांसफर पॉलिसी लेकर आए हैं. सुनील कुमार ने कहा, ‘जब भी कोई इस तरह की पॉलिसी आती है, तो हमने शुरू में कहा था कि कुछ लोग असंतुष्ट रहते हैं. इसी कारण से हम लोगों ने कहा कि अगर किसी तरह की कोई अन्य कोई भी विसंगति रह जाए, तो इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के लेवल पर कमेटी है. कमिश्नर लेवल पर कमेटी है, एक मुख्यालय में कमेटी है. अगर व्यक्ति विशेष को फिर भी किसी तरह की परेशानी है, तो वो अपनी बातों को रख सकते हैं.’

किया अनुरोध

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आगे कहा, ‘इसके साथ ही 10 ऑप्शंस दिए गए हैं. नियमावली में शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बातें रखी गई हैं. शीघ्र ही पोर्टल पर सभी अपलोड किए जाएंगे. अभी 10 ऑप्शंस देंगे. साथ ही साथ दिसंबर में जब छुट्टी होगी तो उस दौरान जॉइनिंग होगी. सभी लोगों से अनुरोध है कि वो अनुशासित रहे, ताकि हम लोगों ने जो शिक्षा के लिए पहल किया है, उसे जमीन पर उतारा जाए.’

दिसंबर में सभी की जॉइनिंग हो जाएगी

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा, ‘हमने महिलाओं की साक्षरता पर भी विशेष ध्यान दिया है. खासकर ड्रॉप आउट 12 फीसद से 1 फीसद हो गया है. वहीं, 30 फीसदी बजट क्वालिटी एजुकेशन के लिए दिया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘सॉफ्टवेयर के थ्रू जो नीति बनी है, उसके अनुसार हम लोग लिस्ट तैयार कर रहे हैं. यह लिस्ट शीघ्र तैयार हो जाएगी. कोई ह्यूमन कांटेक्ट की जरूरत नहीं है. वह अपलोड कर देंगे. पोर्टल पर सॉफ्टवेयर के अनुसार जो नीति बनी है, उसी से काम हो जाएगा. दिसंबर में सभी की जॉइनिंग हो जाएगी.’

इसे भी पढ़ें: Patna : पटना को मिलने वाला है दो नया अंचल कार्यालय, जानें किन जगहों का किया गया निरीक्षण

Bihar Train Accident: दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस, पटना-गया रूट पर ट्रेन पलटाने की साजिश

Exit mobile version