23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher: शिक्षकों की तबादला पॉलिसी का ड्राफ्ट तैयार, मिल सकता है म्युचुअल ट्रांसफर का विकल्प

बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की पॉलिसी बनाने के लिए एक समिति गठित की गई थी, जिसे 15 दिन में ड्राफ्ट तैयार करना था लेकिन 40 दिन बाद अब जाकर ड्राफ्ट करीब-करीब तैयार हो गया है. यह समिति जल्द ही शिक्षा विभाग को अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है.

Bihar Teacher Transfer: बिहार के सरकारी शिक्षकों की पदस्थापना/स्थानांतरण, अनुकंपा नियुक्ति और शिक्षा कैडर तय करने के लिए गठित उच्चस्तरीय समिति ने मसौदा लगभग तैयार कर लिया है. समिति के पदाधिकारियों की कई दौर की बैठकों के बाद तैयार मसौदे में शिक्षकों के हित में कई अहम फैसले शामिल किए गए हैं. जानकारों की मानें तो समिति कभी भी अपनी रिपोर्ट विभाग को सौंप सकती है.

ड्राफ्ट पर जल्द लग सकती है मुहर

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस संबंध में समिति के अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय विचार-विमर्श भी किया है. फिलहाल कुछ तकनीकी पहलुओं के कारण समिति ने अभी तक अपनी अंतिम अनुशंसाएं विभाग को नहीं सौंपी हैं. उम्मीद है कि कुछ दिनों में इस मसौदे को मंजूरी मिल सकती है. चूंकि तबादला आदि का मुद्दा बेहद संवेदनशील है, इसलिए राज्य सरकार इस मामले में बेहद सावधानी से कदम उठा रही है.

40 दिन पहले गठित हुई थी समिति

शिक्षा विभाग के सचिव वैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में गठित कमेटी को यह रिपोर्ट पंद्रह दिन के अंदर देनी थी, लेकिन समिति को गठित हुए करीब 40 दिन बीत चुके हैं, लेकिन समिति की अनुशंसाएं अभी तक सामने नहीं आ सकी हैं.

ये भी पढ़ें: Jamin Jamabandi: जमाबंदी में मुजफ्फरपुर ने पटना को पछाड़ा, बिहार में किया टॉप

मिल सकता है म्युचुअल ट्रांसफर का विकल्प

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार तैयार की जा रही ट्रांसफर पॉलिसी में म्युचुअल ट्रांसफर का विकल्प देने पर गंभीरता से विचार किया है. इसी तरह बीमारी और दूसरी तरह की परेशानियों से जूझ रहे शिक्षकों को कुछ सहूलितयें देने के प्रावधान सुझाए गये हैं. खासतौर पर दिव्यांग, महिला और शिक्षक पति-पत्नी को स्थानांतरण या पदस्थापना के दौरान उनकी सुविधानुसार एडजस्ट करने के विकल्प भी ड्राफ्ट में मांगे गये हैं. इसी तरह अनुकंपा नियुक्ति के मामले में बन रही पॉलिसी में समिति ने पद सृजन करने की बात कही है. हालांकि अभी अंतिम निर्णय बाकी है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें