18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher: बिहार में शिक्षकों के लिए बनेगी ट्रांसफर नीति, हर पर्व त्योहार में मिलेगा अवकाश

Bihar Teacher: बिहार में शिक्षकों के लिए सरकार नयी ट्रांसफर नीति ला रही है. वहीं नये साल में छुट्टी में कटौती खत्म कर शिक्षकों को हर पर्व त्योहार पर अवकाश दिया जायेगा.

Bihar Teacher: पटना. बिहार में शिक्षकों की दो समस्याओं का हल जल्द निकलनेवाला है. शिक्षा विभाग एक ओर जहां स्थानांतरण और पदस्थापना यानी ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए नई नीति बनाने जा रही है, वहीं दूसरी ओर पर्व और त्योहार को ध्यान में रखते हुए स्कूलों में छुट्टियों की नई लिस्ट तैयार करने जा रही है. इसके साथ ही बिहार शिक्षा सेवा प्रशासन उप संवर्ग के कैडर का पुनर्गठन किया जाएगा. इस समय इसमें प्रशिक्षण एवं अध्यापक संवर्ग, एकाकी संवर्ग, प्रशासन संवर्ग समेत चार संवर्ग हैं. इन्हें पुनर्गठित करने के पीछे स्कूलों में पढ़ाई से लेकर अन्य व्यवस्था में सुधार होगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में पहल शुरू की है.

व्यावहारिक बनेगी अवकाश तालिका

अवकाश तालिका निर्माण के लिए भी नई नीति बनाने की पहल की गई है. इसके तहत अवकाश तालिका को व्यावहारिक बनाया जाना है. इसके तहत मातृत्व अवकाश, पितृत्व अवकाश, चिकित्सा अवकाश, शिशुपालन अवकाश, अध्ययन अवकाश आदि को लेकर भी नई नीति बननी है. शिक्षा विभाग के नए अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने 2025 के एकेडमिक कैलेंडर को बनाने के लिए एक कमेटी बनाई है. कमेटी 2024-25 के लिए अवकाश तालिका का निर्माण करेगी. बिहार के पर्व-त्योहार और महिलाओं के पर्व को ध्यान में रखकर कैलेंडर जारी किया जाएगा. बिहार के शिक्षा मंत्री इस पर मुहर लगाएंगे. जिसके बाद इसे प्रकाशित किया जाएगा.

कमेटी 15 दिनों के अंदर देगी सुझाव

नीति निर्धारण के लिए विभागीय स्तर पर शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में चार सदस्यीय उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है. कमेटी 15 दिनों में सुझाव देगी. यह बिहार शिक्षा सेवा प्रशासन उप संवर्ग के कैडर के पुनर्गठन, अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति और अवकाश तालिका के निर्माण हेतुनीति निर्धारण के लिए भी अपना सुझाव देगी. शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी. कमेटी में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक, प्राथमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक को सदस्य बनाया गया है.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्थानांतरण मुश्किल

इस समय शिक्षकों का स्थानांतरण और पदस्थापन का मामला विभाग के लिए बड़ी चुनौती है. लगभग तीन लाख नियोजित शिक्षक से विशिष्ट शिक्षक के रूप में चयनित होने के बाद इनका व्यवस्थित पदस्थापन किया जाना है. फिलहाल इसके लिए कोई स्पष्ट नीति नहीं है. पहले से नियोजित शिक्षक के तौर पर आवंटित स्कूलों से विशिष्ट शिक्षक बन जाने के बाद उन शिक्षकों को कैसे व्यवहारिक रूप से पदस्थापित किया जाए, यह पहेली बनी हुई है. कमेटी विभाग को इसके लिए स्पष्ट सुझाव देगी. इसके पहले शिक्षा विभाग सॉफ्टवेयर के माध्यम से स्थानांतरण की तैयारी कर रहा था, उसमें काफी शिक्षकों का स्थानांतरण गृह जिला से दूर के विद्यालयों में होने की आशंका थी. इससे अलग तरह की परेशानी की संभावना बन गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें