बिहार में BPSC, सक्षमता पास और नियोजित शिक्षकों का ट्रांसफर कब होगा? जानिए कब किसकी बारी आएगी

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर की पूरी जानकारी आयी है. अगले फेज में किनका तबादला होगा. BPSC Teacher, सक्षमता पास और नियोजित शिक्षकों का नंबर जानिए कब आएगा...

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 11, 2025 8:15 AM

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों का तबादला शुरू हो गया है. शिक्षा विभाग ने विशेष आधार पर ट्रांसफर की कवायद शुक्रवार को शुरू कर दी है. पहले चरण में 35 शिक्षकों का तबादला हुआ है और इन्हें स्कूल भी अलॉट कर दिए गए हैं. पहले चरण में उन शिक्षकों का तबादला किया गया है जिन्होंने विभिन्न प्रकार के कैंसर को आधार बताकर आवेदन किया था और तबादला कराना चाहते थे. वहीं शिक्षा विभाग ने इसकी भी जानकारी दे दी है कि अगले चरण में किसका नंबर आएगा और BPSC, सक्षमता पास व नियोजित शिक्षकों की बारी कब आएगी.

पहले चरण में कैंसर के आधार पर तबादले

बिहार में पहले चरण में 35 शिक्षकों का तबादला शिक्षा विभाग ने किया है. इनमें 10 शिक्षकों का तबादला जिले से बाहर किया गया जबकि 25 शिक्षकों को उसी जिले में दूसरे स्कूल में पोस्टिंग मिली है. इन शिक्षकों को स्कूल अलॉट कर दिए गए हैं. अब इन शिक्षकों को उस स्कूल में ज्वाइन करना है. बता दें कि विशेष आधार पर तबादले के लिए कुल 1.90 शिक्षकों ने आवेदन किए हैं.

ALSO READ: कैंसर के आधार पर बिहार में शिक्षकों का हो रहा ट्रांसफर, सैंकड़ों टीचर के आवेदन में इस बीमारी का है जिक्र

अब अगले चरण में किन शिक्षकों का ट्रांसफर होगा

बिहार के शिक्षकों का तबादला कुल चार चरण में होने वाला है. कैंसर के आधार पर तबादले के कुल 459 आवेदन आए थे. 47 आवेदन नियमित शिक्षकों के थे जबकि 260 आवेदन BPSC TRE-1 और TRE-2 वाले शिक्षकों के हैं. 452 नियोजित शिक्षकों ने भी कैंसर के आधार पर तबादले का आग्रह किया था. अगले फेज में भी कैंसर के आधार पर ही तबादला होगा. टीआरइ वन और टू की स्क्रूटनी की प्रक्रिया तेज हो चुकी है.

कब होगा BPSC, समक्षमा पास और नियोजित शिक्षकों का तबादला

अगले फेज में कैंसर के आधार पर BPSC TRE-1 और TRE-2 के शिक्षकों का और उसके बाद नियोजित शिक्षकों का ट्रांसफर होना है. शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव ने बतायाक कि बीमारी, दिव्यांगता, पति-पत्नी और महिलाओं से संबंधित तबादलों के आवेदन पर उनकी खुद नजर है. कैंसर के आधार पर आए आवेदन के तबादले शुरू हो गए हैं. इसी क्रम में अगले दौर में BPSC शिक्षकों और फिर सक्षमता पास शिक्षकों के तबादले होंगे और अंत में नियोजित शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे.

शिक्षा विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बनी है टीम

तबादला करने का निर्णय शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में बनायी गयी स्थापना समिति कर रही है. जिन शिक्षकों का ट्रांसफर हो रहा है उन्हें अपनी वर्तमान पोस्टिंग के डीइओ से विरमन आदेश लेकर नए स्कूल में जाकर योगदान देना है.

Next Article

Exit mobile version