26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher Transfer: इन 8 जिलों में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए खास व्यवस्था, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

Bihar Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर सोमवार को शिक्षा मंत्री ने कई मुद्दों पर स्थिति स्पष्ट की है. जिसके अनुसार संभव है कि शिक्षकों का जिले से बाहर तबादला नहीं किया जाएगा.

Bihar Teacher Transfer: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सोमवार को राज्य के सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों के तबादले और पदस्थापन से जुड़ी कई घोषणाएं कीं. पटना के ज्ञान भवन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य के जिन आठ जिलों में एक ही अनुमंडल है, उन्हें विभाजित कर उसी जिले में शिक्षकों का तबादला या पदस्थापन सुनिश्चित किया जाएगा. शिक्षकों की सुविधा और हित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.

इन आठ जिलों में ट्रांसफर को लेकर उठ रहे थे सवाल

दरअसल, बिहार के आठ जिले अरवल, बांका, जमुई, जहानाबाद, किशनगंज, लखीसराय, शेखपुरा और शिवहर में एक ही अनुमंडल है. यहां पोस्टिंग या ट्रांसफर को लेकर सवाल उठ रहे थे कि चूंकि एक जिले में एक ही अनुमंडल है, इसलिए दूसरे जिले में पोस्टिंग करनी होगी. हालांकि, मंत्री के बयान के बाद इस मामले में स्थिति बिल्कुल साफ हो गई है.

जिले के बाहर नहीं होगी पोस्टिंग

एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट कहा कि स्थानांतरण एवं पदस्थापन नीति के तहत शिक्षकों का स्थानांतरण यथासंभव उसी जिले में किया जाएगा जहां वो पोस्टेड हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन जिलों में एक से अधिक अनुमंडल हैं, वहां भी शिक्षकों को अनुमंडल से बाहर लेकिन उसी जिले में पदस्थापित किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar Board Sentup Exam: जींस पहनकर पहुंचे 60 छात्रों को परीक्षा में नहीं मिली एंट्री, कॉलेज में जमकर हंगामा

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को जल्द मिलेगा नियुक्ति पत्र

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जो लोग सक्षमता परीक्षा में पास हो गए हैं, उन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र दे दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के हित में उदार तरीके से तबादला नीति लाई गई है. जरूरत पड़ने पर इसमें संशोधन भी किया जाएगा. सुनील कुमार ने शिक्षकों से बिहार का भविष्य संवारने की अपील करते हुए कहा कि अब पढ़ाई का बेहतर माहौल बनाना होगा. मंत्री ने भरोसा दिलाया की शिक्षकों को समय पर वेतन मिल रहा है और सरकार उनके हित में लगातार फैसले ले रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar News: बगहा में ट्रैक्टर पलटने से दो की मौत, परिजनों में कोहराम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें