बिहार में शारीरिक शिक्षकों के बहाली की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन, जल्द जारी होगा शेड्यूल
बिहार के प्राथमिक स्कूलों में शारीरिकि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी. इसका शेड्यूल जल्दी ही जारी किया जायेगा.
पटना : बिहार के प्राथमिक स्कूलों में शारीरिकि शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया ऑनलाइन की जायेगी़ इसका शेड्यूल जल्दी ही जारी किया जायेगा. नियोजन को ऑनलाइन कराने का प्रक्रिया क्या होगी? इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशालय इसकी तैयारी कर रहा है. हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा होना अभी बाकी है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में अधिकतर पद खाली हैं.
शारीरिकि शिक्षकों के खाली पदों की जानकारी हाल ही में जिला शिक्षा पदाधिकारियों से इकठ्ठी की गयी है़ आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोविड के दौर में यह बहाली कराने का निर्णय लिया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक शारीरिक शिक्षकों के नियोजन के लिए एसटीइटी के जरिये परीक्षा ली जा चुकी है़ उसका परिणाम भी आ चुका है. बहाली मैरिट के आधार पर की जायेगी़ जानकारी के मुताबिक पहली बार प्रदेश में 2006-07 में ट्रेंड शिक्षकों की बहाली की गयी थी़ प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत सिंह ने कुछ ही दिन पहले बताया था कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में शारीरिक शिक्षकों की बहाली जरूरी हो गयी है.