13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Teacher News: दुर्गा पूजा अवकाश में कटौती से शिक्षकों में रोष, छुट्टी बहाल करने की मांग पर अड़े

Bihar Teacher News: सरकारी विद्यालयों में हर साल दुर्गा पूजा के दौरान कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी तक का अवकाश हुआ करता था, लेकिन पिछले वर्ष से इस अवकाश में कटौती कर दी गई.

Bihar Teacher News: सरकारी विद्यालयों में हर साल दुर्गा पूजा के दौरान कलश स्थापना से लेकर विजयादशमी तक का अवकाश हुआ करता था, लेकिन पिछले वर्ष से इस अवकाश में कटौती कर दी गई. शिक्षकों के विरोध के बाद कुछ हद तक अवकाश बहाल किया गया था, पर इस साल फिर से दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कटौती की गई है.

केवल तीन दिनों का अवकाश दिया गया

इस वर्ष की अवकाश तालिका में केवल तीन दिनों का अवकाश दिया गया है, जबकि पहले कलश स्थापना से विजयादशमी तक की छुट्टियां होती थीं. राज्य के शिक्षक इस अवकाश कटौती से नाराज़ हैं और वे मांग कर रहे हैं कि दुर्गा पूजा की पूरी छुट्टियां बहाल की जाएं.

छुट्टियों में कटौती से शिक्षकों में गहरा असंतोष

TET एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक और प्रदेश प्रवक्ता अश्विनी पांडेय ने इस संबंध में बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा की छुट्टियों में कटौती से शिक्षकों में गहरा असंतोष है. सरकार ने 60 दिनों की छुट्टियों में कटौती की है और ग्रीष्मावकाश में भी शिक्षकों से काम करवाया गया है. संगठन ने सरकार से अवकाश संशोधन की मांग करते हुए कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर कलश स्थापना से विजयादशमी तक का अवकाश दिया जाए.

Also Read: BPSC ने फोटो अपलोड संबंधित जारी किया नया निर्देश, आवेदन करने से पहले जान लें

शिक्षकों की मांग क्या है

उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर सरकार इस मांग पर ध्यान नहीं देती है, तो मंगलवार को शिक्षक बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में दुर्गा सप्तशती का पाठ करेंगे. उनका कहना है कि सरकार छुट्टी नहीं देकर शिक्षकों को विद्यालय में ही कलश स्थापना करने के लिए मजबूर कर रही है. शिक्षकों की मांग है कि सरकार अविलंब अवकाश में कटौती वापस ले और दुर्गा पूजा की छुट्टियां पूरी तरह से बहाल करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें