Bihar News: बिहार में शिक्षक नियोजन को लेकर राज्य सरकार ने हरी झंडी दे दी है. बताया जा रहा है कि राज्य में ओपन कैंप लगाकर शिक्षकों की बहाली की जाएगी. पटना हाईकोर्ट के फैसले के बाद सरकार ने नियोजन के लिए त्रिस्तरीय प्लान तैयार किया है. बिहार में शिक्षक नियोजन की पहली प्रक्रिया 5 जुलाई से होगी.
शिक्षा विभाग के मुताबिक इस बार पंचायत स्तर पर भी बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पंचायत स्तर पर अभ्यर्थियों को पंचायत से अप्रूवल लेना होगा. बता दें कि बिहार में पिछले दिनों पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म हो गया था, जिसके बाद सरकार ने परामर्श समिति के जरिए कार्यकाल को आगे बढ़ाया.
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक सभी अभ्यर्थियों को काउंसेलिंग का मौका दिया जायेगा. लिहाजा उन्हें काउंसेलिंग के लिए निर्धारित कैंपों पर सभी प्रमाणपत्रों के साथ बुलाया गया है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में अधिसूचना में कहा गया है कि दिव्यांगों को शिक्षक के पद पर नियुक्ति के लिए अंतिम तिथि 25 जून निर्धारित है.
प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों की नियुक्ति पंचायत में- बताया जा रहा है कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक की तरह ही अब 90,700 से अधिक प्राथमिक शिक्षकों का नियोजन भी पंचायत परामर्शी समिति ही करायेगी. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. पंचायत काउंसलिंग की तिथि 9 अगस्त है.
Also Read: बिहार में स्कूलों को खोलने का अभी कोई विचार नहीं है, शिक्षा मंत्री ने कॉलेज के संबंध में कही ये बात
Posted By: Avinish Kumar Mishra