बिहार के शिक्षक 10 सितंबर को देंगे धरना, मांगों को लेकर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भेजा हस्ताक्षर

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक आंदोलन करते रहेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2022 4:51 AM

पटना. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य 10 सितंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देंगे. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर तैयार किया गया है. इसके बाद शिक्षक संघ 15 नवंबर को वो अपनी मांगों के समर्थन में राज्य स्तरीय धरना देगा.

शिक्षकों की क्या है मांग 

अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना को पुनः लागू करने, विभिन्न राज्यों में नियुक्त संविदा शिक्षकों, नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की भांति पुराना वेतनमान, राज्य कर्मी का दर्जा और हू-ब-हू पुरानी सेवा शर्त लागू करने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में वर्णित शिक्षक विरोधी प्रावधानों जैसे-स्वयंसेवी की नियुक्ति, पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में प्रशिक्षित शिक्षकों को संबद्ध करना आदि पर रोक लगाने और सातवें वेतन आयोग के प्रावधानों को सभी राज्यों के शिक्षकों पर लागू करने की अपनी प्रमुख मांगों को लेकर पूरे देश में चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान में शामिल हुए. इसी क्रम में पांच सितंबर को बिहार से करीब डेढ़ लाख शिक्षकों ने अपने हस्ताक्षर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, शिक्षा मंत्री को भेज दिया है.

Also Read: Pitru Paksh 2022 : पितृ पक्ष मेले के लिए अब नहीं बनेगा VIP पास, जानें लोगों को क्या है आपत्ति
मांगें पूरी होने तक आंदोलन

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शिक्षक आंदोलन करते रहेंगे. उन्होंने बिहार के प्रारंभिक शिक्षकों से 10 सितंबर के जिला स्तरीय धरने को पूरी ताकत के साथ सफल बनाने की अपील की है. आंदोलन की तिथि और कार्यक्रम की लिखित जानकारी मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार को दे दी गयी है. इसकी जानकारी संघ के प्रवक्ता प्रेमचंद्र ने दी.

Next Article

Exit mobile version