23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को मिलेगा नये सिरे से नियुक्ति-पत्र, बदल जायेंगी सेवा शर्तें

Bihar: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक अब विशिष्ठ शिक्षक कहलायेंगे. सरकार नये सिरे से इन सबको नियुक्ति-पत्र देगी. सरकार से मिलनेवाले नियुक्ति-पत्र में इनके लिए सेवा शर्तें भी बदल जायेंगी.

Bihar: पटना. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को सरकार नये सिरे से नियुक्ति-पत्र देगी. सरकार से मिलनेवाले नियुक्ति-पत्र में उनका पद नाम ही नहीं बल्कि सेवा शर्तें भी बदल जायेंगी. जून माह में ही काउंसिलिंग के बाद इन शिक्षकों को नये स्कूलों में पदस्थापित किया जाना है. नये स्कूल में योगदान देने के साथ ही वे सभी विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे. ऐसे में इन शिक्षकों को नये सिरे से नियुक्ति पत्र भी दिया जाएगा. शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आचार संहिता खत्म होने के तुरंत बाद ही नियोजित शिक्षकों की काउंसिलिंग आदि को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाएगा. आचार संहिता के दौरान चुनाव आयोग की मंजूरी नहीं मिलने के कारण ही काउंसिलिंग का कार्य रुका हुआ था.

जल्द शुरू होगी शिक्षकों की काउंसिलिंग

इस संबंध में विभागीय पदाधिकारी कहते हैं कि विशिष्ट शिक्षक बनते ही नियोजित शिक्षकों को सरकारी कर्मी का दर्जा मिल जाएगा. इसलिए उन्हें नया नियुक्ति-पत्र भी दिया जाएगा. विभाग की तैयारी है कि 10-15 जून के बीच में सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों की काउंसिलिंग शुरू करा दी जाये. दस दिनों के अंदर सबकी काउंसिलिंग सबंधित जिलों में ही करायी जाएगी. विभाग का लक्ष्य है कि 30 जून तक सभी इच्छुक शिक्षकों का पदस्थापन उनके आवंटित जिले के किसी स्कूल में करा दिया जाये.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

एक लाख 87 हजार शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

बिहार में कुल एक लाख 87 हजार शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं, जिनका पदस्थापन किया जाना है. विभाग ने पहले ही यह साफ कर दिया है कि सक्षमता परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले शिक्षकों को शहरी क्षेत्र के स्कूलों में पदस्थापित किया जाएगा. इसको देखते हुए ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों के रिक्त पदों की अलग-अलग सूची तैयार की जा रही है. शिक्षकों को स्कूल आवंटन सॉफ्यवेयर के माध्यम से होना है. इसके पहले रिक्त पदों और शिक्षकों
की सूची को क्रमवार सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें