Bihar Teacher Salary: बिहार में शिक्षकों को एक साथ मिलेगी तीन महीने की सैलरी, दुर्गा पूजा से पहले आई गुड न्यूज
Bihar Teacher Salary: त्योहारी सीजन में शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. बिहार शिक्षा विभाग ने कहा है कि जुलाई से सितंबर तक वेतन पाने के लिए पोर्टल से पर्ची की जरूरत नहीं होगी.
Bihar Teacher Salary: त्योहारी मौसम में बिहार शिक्षा विभाग (Education Department) ने पे रोल मैनेजमेंट पोर्टल से जुड़ी एक बड़ी राहत दी है. शिक्षकों और कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक वेतन पाने के लिए अब पोर्टल से पर्ची की जरूरत नहीं होगी. बिहार शिक्षा विभाग ने वेतन भुगतान की प्रक्रिया को आसान बना दिया है. शिक्षा विभाग के इस अहम फैसले से पटना यूनिवर्सिटी, मगध यूनिवर्सिटी, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, जयप्रकाश यूनिवर्सिटी, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटी के शिक्षक और कर्मचारी को फायदा होगा.
शिक्षा विभाग ने वेतन प्रक्रिया को किया सरल
बिहार शिक्षा विभाग के इस फैसले के बाद अब पेरोल मैनेजमेंट पोर्टल से पर्ची निकाले बिना भी शिक्षकों की वेतन भुगतान की प्रक्रिया सरल हो जाएगी. शिक्षा विभाग ने यह कदम शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन भुगतान में आने वाली परेशानियों को कम करने के लिए उठाया है.
तीन महीने की मिलेगी सैलरी
त्योहारी सीजन में सभी को पैसों की जरूरत होती है. इसी को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग बिहार के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक वेतन देगी, भले ही उनके पास पे रोल मैनेजमेंट पोर्टल वाला वेतन पर्ची ना हो. कर्मचारियों को आने वाली परेशानियों को कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने पोर्टल से वेतन पर्ची की अनिवार्यता को तीन महीने के लिए हटा दिया है. विभाग के इस फैसले से राज्य के 13 विश्वविद्यालयों के हजारों शिक्षक और कर्मचारी लाभान्वित होंगे. दुर्गा पूजा से पहले बिहार सरकार ने वेतन भुगतान के लिए पैसा जारी कर दिया है.
शिक्षक और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर
सरकार के इस फैसले से कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत यूनिवर्सिटी, मौलाना मजहरुल हक अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी, पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना यूनिवर्सिटी, मगध यूनिवर्सिटी, बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी, जयप्रकाशयूनिवर्सिटी, वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी, बीएन मंडल यूनिवर्सिटी, तिलका मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी, ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, पूर्णिया यूनिवर्सिटी और मुंगेर यूनिवर्सिटी के हजारों शिक्षक और कर्मचारी अच्छे पर्व मना सकेंगे.
इसे भी पढ़ें: Air Fare: दिवाली-छठ पर फ्लाइट से बिहार आना हुआ महंगा, किराया 11 हजार के पहुंचा
Aadhaar Card: सभी बच्चों को देना होगा आधार कार्ड, 30 अक्तूबर तक स्कूलों को सौंपनी होगी रिपोर्ट