18 से नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता में बिहार की टीम लेगी भाग
18 से 21 जनवरी को 14वीं मिनी नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुवाहाटी असम में होने जा रहा है. इसके लिए बिहार मिनी जूनियर रोल बॉल की टीम रवाना हो चुकी है.
संवाददाता, पटना 18 से 21 जनवरी को 14वीं मिनी नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन गुवाहाटी असम में होने जा रहा है. इसके लिए बिहार मिनी जूनियर रोल बॉल की टीम रवाना हो चुकी है. इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से प्रतिभागी भाग लेंगे. इस प्रतियोगिता में टीम : बालक वर्ग – आरव स्वरण्य, सैमी, आदित्य नारायण सारंगी, अनिकेत शिवा, सार्थक गुप्ता, कृष्णा विराट भारद्वाज, कौस्तुभ, कोच – सोनू कुमार, मैनेजर – राहुल कुमार भाग ले रहे हैं. वहीं बालिका वर्ग – प्रियांशी कुमारी, भव्या सिन्हा,अपर्णा कुमारी, अक्षिता कश्यप, राशि टंडन, यशिका, कोच – पूजा कुमारी, मैनेजर – अवकाश शर्मा. बता दें कि नेशनल में जाने से पहले टीम ने पहले डिस्ट्रिक्ट और फिर स्टेट लेवल की प्रतियोगिता को जीता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है