Bihar: तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर हमला, मंत्रालय बंटवारे पर बोले- बिहार को मिला झुनझुना

Bihar: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार कमजोर हुए हैं और वो देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री साबित होंगे. तेजस्वी ने बिहार को कैबिनेट में मिली जगह को झुनझुना बताया.

By Ashish Jha | June 11, 2024 11:21 AM

Bihar: पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ी आशंका जतायी है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन इस बार वो देश के सबसे कमजोर प्रधानमंत्री होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार की जो सरकार है, वह बैसाखी पर है. वहीं मंत्रिमंडल में विभाग के बंटवारे पर बिहार को लेकर उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को झुनझुना दे दिया गया है. वैसे मेरा मानना है मंत्रालय किसी को भी मिले काम होना चाहिए. तेजस्वी ने एक्स पर प्रतिक्रिया जाहिर की. साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल के नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं भी दीं.

सौदेबाजी नहीं कर पाये सहयोगी

तेजस्वी यादव ने जेडीयू भाजपा और एनडीए सहयोगियों को विभाग आवंटन को ‘झुनझुना’ बताया है और कहा है कि बिहार के नए मंत्रियों को दिए गए विभाग उतने महत्वपूर्ण नहीं थे जितना कि राज्य की भूमिका है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के गठन में सहयोगी दल अहम विभागों पर सौदेबाजी कर सकते थे. मुझे लगता है कि बिहार के मंत्रियों को सिर्फ झुनझुना दिया गया है. नई सरकार के गठन में बिहार ने बड़ी भूमिका निभाई है. बेशक, विभागों का बंटवारा करना प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार है.

यह एक कमजोर सरकार है

बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व करनेवाले राजद नेता तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा नतीजों के बाद विपक्ष मजबूत हो गया है, क्योंकि भाजपा संसद में बहुमत से पीछे रह गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली यह सरकार संकट में है क्योंकि भाजपा अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रही है. यह तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एक कमजोर सरकार है. तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू जो 12 सांसदों के साथ एनडीए में एक प्रमुख सहयोगी है, उसे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आगे आना चाहिए.

बिहार को मिले विशेष दर्जा

तेजस्वी यादव ने एक बार फिर बिहार के विशेष दर्जे की मांग उठाई और कहा, बिहार इस बार मजबूत स्थिति में इसलिए मोदी जी से विशेष राज्य का दर्जा जैसे मुद्दे पर बात करनी चाहिए. तेजस्वी यादव ने देश में जाति गणना की मांग भी की. तेजस्वी ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2019 के पहले बार-बार यह वादा करते रहे हैं. हालांकि इस चुनाव में उन्होंने एक बार भी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं की, लेकिन बिहार इस बार मजबूत स्थिति में है, उसे केंद्र सरकार से इस मसले पर बात जरूर करनी चाहिए.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में हीट वेव का कहर, टूट रहा पिछले वर्षों का रिकार्ड

हम पहले से मजबूत हुए हैं

पार्टी और गठबंधन के लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन पर तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले बार हमें जीरो सीट आया था. इस बार बढ़कर आया है और अगली बार चार गुना सीट बढ़ेगा. 2019 के चुनाव में बिहार से विपक्ष का मात्र एक सांसद था, लेकिन इस बार बिहार में 9-9 सांसद विपक्ष को दिए हैं. हम भी राज्य में विपक्षी दलों में सबसे बड़ी पार्टी हैं. उन्होंने कहा कि इस बार विपक्ष बहुत मजबूत है और सरकार को निष्पक्ष रहना पड़ेगा, नहीं तो पार्लियामेंट में इस बार ईंट से ईंट बजेगा.

Next Article

Exit mobile version