Bihar: तेजस्वी यादव करेंगे बिहार यात्रा, डेट और रूट को लेकर कही ये बात

Bihar: पटना. विधानसभा से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा है कि वो अगस्त के बाद कभी भी यात्रा पर निकलेंगे. राजद कार्यकर्ताओं में उनकी इस घोषणा से उत्साह है.

By Ashish Jha | June 23, 2024 6:56 AM

Bihar: पटना. लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद अब बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है. सभी दल अपने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति को लेकर फीडबैक ले रहे हैं. इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने एलान कर दिया है कि विधानसभा चुनाव से पहले वह एक बार फिर जनता के बीच जायेंगे. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने तो बिहार में आरक्षण को खत्म कर दिया, अब जो राज्य में नई बहाली निकल रही है, उसमें तो बिहार के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिलने वाला है. सत्ता में बैठे लोग मजे ले रहे हैं लेकिन हम लोग इसके खिलाफ सड़क पर आएंगे और जनता की आवाज उठाएंगे.

सड़क मार्ग से होगी यात्रा

तेजस्वी ने कहा कि 15 अगस्त के बाद हमलोग मिलकर कार्यक्रम तय करेंगे और उसके बाद जनता के बीच में ही रहेंगे. जब से सरकार गई तो हमने विधानसभा में भी कहा था कि नीतीश कुमार ने हमको वनवास नहीं दिया है, बल्कि जनता के बीच भेजने का काम किया है. तभी से लगातार हम यात्रा कर रहे हैं. सड़क मार्ग के जरिए लगातार पूरे बिहार की यात्रा की है.

Also Read: Bihar Weather: पटना में मानसून के लिए अभी और इंतजार, 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

15 अगस्त के बाद करेंगे तारीख का एलान

तेजस्वी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमने 250 से ज्यादा रैलियां की. हर जगह गए और जनता के बीच रहे और 15 अगस्त के बाद लगातार जनता के बीच ही हम रहेंगे. लोगों से मुलाकात करेंगे और जनता के बीच रहकर जनता की आवाज को उठाने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव इससे पहले भी कई बार बिहार यात्रा की बात कह चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने बिहार यात्रा नहीं की है. ऐसे में इस बार उम्मीद की जा रही है वो इस यात्रा को करने का काम करेंगे. तेजस्वी यादव की इस घोषणा से राजद कार्यकर्ताओं में उत्साह है.

Next Article

Exit mobile version