पटना : रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में दूसरे अभ्यर्थी की जगह खुद परीक्षा देने वाले मास्टरमाइंड को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपित का नाम अभिजीत कुमार है, जो शेखपुरा के बरबीघा का रहने वाला है. साल 2018 में आयोजित रेलवे की परीक्षा में अभिजीत सेटिंग कर फौजी कुमार नाम के एक युवक को सॉल्वर के तौर पर बिठा कर परीक्षा दिला रहा था. मामला पकड़ में आने के बाद फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, मास्टरमाइंड दो साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने रविवार की सुबह उसे घर से गिरफ्तार किया. सोमवार को आरोपित को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया जायेगा.
पाटलिपुत्र थाना प्रभारी एसके शाही ने बताया कि अभिजीत रेलवे की परीक्षा में सेटिंग कर लिखित परीक्षा पास कराने का ठेका लेता था. साल 2018 में हुई रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में पंकज पासवान नाम के अभ्यर्थी की जगह पर सॉल्वर फौजी कुमार को बैठाया. संदेह होने पर फौजी को पकड़ा गया था. पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया था कि इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड शेखपुरा बरबीघा का रहने वाला अभिजीत कुमार है. उसके द्वारा ही एडमिट कार्ड पर फोटो स्कैन कराकर सॉल्वरों को बैठाया गया है.
फोटो स्कैन कर एडमिट कार्ड पर आरोपित ने मास्टरमाइंड का नाम पता बताने के साथ ही मोबाइल नंबर भी दिया था. इस आधार पर केस दर्ज कर पुलिस अभिजीत की तलाश कर रही थी. उसने अपना मोबाइल नंबर बंद कर रखा था, जबकि सर्विलांस पर उसके नंबर को ट्रेस किया जा रहा था. दो दिन से उसके मोबाइल की लोकेशन मिलनी शुरू हुई. इसके आधार पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी एसके शाही ने बताया कि दो साल से आरोपित अपना ठिकाना बदल रहा था, बिहार छोड़ वह दूसरे प्रदेशों में अपना ठिकाना बनाये हुए था. बिहार में आते ही उसका लोकेशन की जानकारी होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया.