बिहार में 100 किमी लंबाई में 294 करोड़ की लागत से बनेंगी ये तीन सड़कें, देखें लिस्ट…
बिहार के औरंगाबाद जिले में नॉर्थ कोयल नहर बड़ा फॉल से एनएच-2 तक करीब 34.69 किमी लंबाई में करीब 84 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बेहतर सड़क बनेगी.
बिहार में करीब 100 किमी लंबाई में करीब 294 करोड़ रुपये की लागत से तीन सड़कों का चौड़ीकरण और निर्माण होगा. इसमें दीदारगंज-बख्तियारपुर रोड एनएच-106, अकबरपुर-दुर्गावती नदी तक सड़क और नॉर्थ कोयल बड़ा फॉल से एनएच-2 तक जाने वाली सड़कें शामिल हैं. इन सड़कों के बेहतर बनने से आधा दर्जन जिलाें के लोगों को आवागमन में सीधा लाभ होगा. इसमें पटना, लखीसराय, रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद जिले शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार दीदारगंज- बख्तियारपुर रोड एसएच-106 का चौड़ीकरण 34.8 किमी लंबाई में 91 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से होगा. इसे बनाने के लिए पहले टेंडर के माध्यम से निर्माण एजेंसी का चयन किया गया था. बाद में कई आरोपों की वजह से पुराने टेंडर को कैंसिल कर अब नया टेंडर किया जा रहा है. इसके तहत इसी साल सात अगस्त को फाइनांसियल बिड खुला है. इस सड़क का निर्माण इसी साल शुरू हो जायेगा.
ये भी पढ़ें.. Indian Railways: टाटानगर से जयनगर एक्सप्रेस को मिली हरी झंडी, इस दिन से चलेगी ये ट्रेन, जानें डिटेल
अकबरपुर-दुर्गावती नदी रोड
इसके साथ ही दूसरी सड़क रोहतास जिले में अकबरपुर से कैमूर जिले के अधौरा रोड में दुर्गावती नदी तक बनायी जायेगी. इस सड़क का निर्माण करीब 32.75 किमी लंबाई में करीब 118 करोड़ की लागत से जून 2025 में पूरा करने की समय-सीमा है. इस सड़क के बनने से कैमूर पहाड़ी पर बसे 116 गांवों को फायदा पहुंचेगा. गांवों का शहर से कनेक्टिविटी बढ़ेगी और पर्यटन का भी विकास होगा.
नॉर्थ कोयल नहर बड़ा फॉल से एनएच-2 तक
औरंगाबाद जिले में नॉर्थ कोयल नहर बड़ा फॉल से एनएच-2 तक करीब 34.69 किमी लंबाई में करीब 84 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बेहतर सड़क बनेगी. यह सड़क वाया माही बीघा, रामनगर, सिमरी, गोरीडीह, परसा गणेश, मारार, उनकोरहा, खैरा, लोहा, पीपरा, नकाई, मल्लुखैरा रोड से होकर गुजरेगी. इस सड़क को बनाने के लिए निर्माण एजेंसी के चयन के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन उसे कैंसिल कर दिया गया था. अब विभाग ने फिर से निर्माण शुरू करने के लिए टेंडर जारी किया है.