Bihar Weather : बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. बुधवार को कई जगहों पर झमाझम बारिश हुई है. वहीं मौसम का मिजाज बदला तो कुदरत का कहर भी साथ आया. वज्रपात की चपेट में आकर प्रदेश में करीब 15 लोगों की मौत हो गयी. कई लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलसे भी हैं जिनका इलाज कराया गया है. कहीं पशुपालक तो कहीं किसान की मौत हुई है. ठनका की चपेट में आने से आरा में तीन, जहानाबाद में चार, रोहतास में तीन, औरंगाबाद में चार और गया में एक व्यक्ति की मौत हुई है. मृतकों में किशोर व महिला भी शामिल है.
ठनके की चपेट में आने से पशुपालक की मौत
सारण जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के नरवन गांव में बुधवार की संध्या में अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से एक पशुपालक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हर दिन की तरह नरवन गांव के निवासी व पशुपालक ललन यादव (48 वर्ष) अपने गांव के चंवर में मवेशी चरा रहे थे. इस दौरान बारिश शुरू हुई और ठनका गिरने से ललन यादव उसकी चपेट में आ गए. नगरा प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कला गांव के पास वज्रपात की चपेट में आकर 16 वर्षीय मिथलेश राय की भी मौत हो गयी.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में इस दिन से होगी जोरदार बारिश, बदलने लगा है मौसम, पढ़िए वेदर रिपोर्ट…
सारण में आकाश से उतरी मौत
सारण के गड़खा थाना क्षेत्र के कसीना गांव में 14 वर्षीय अंकित कुमार की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आकर इसी जिले में हुई. तेज बारिश से बचने अंकित एक पेड़ के नीचे जा छिपा था और पेड़ पर हअी ठनका गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना में तीन अन्य झुलस गए. बारुण थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में बारिश के दौरान वज्रपात की घटना हुई, जिसकी चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी. रेड़िया गांव के बधार में रोपनी करने गयी जौतरी देवी और छकन बिगहा बधार में रोपनी का काम कर रही सोनाहल देवी की मौत वज्रपात के कारण हो गयी.
औरंगाबाद में वज्रपात से मौत
औरंगाबाद के मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के पिरवा गांव में वज्रपात से 40 वर्षीय किसान की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार राजगीर महतो के पुत्र महेश प्रसाद उर्फ गोला बुधवार को अपने खेत में काम कर रहा था. इसी बीच वज्रपात की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के खजूरी महेश गांव में वज्रपात की चपेट में आने से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान उक्त गांव निवासी रामदहीन पासवान की पत्नी इंद्रावती देवी के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि महिला अपने घर से खेत तरफ किसी काम से गयी थी. इसी दौरान तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात हुआ और उसकी चपेट में आने से महिला की मौत हो गयी.