बिहार में सड़कों का जाल बिछाने की तैयारी तेज कर दी गयी है. पांच शहरों में रिंग रोड़ के साथ ही आठ जिलों में नये बाइपास भी तैयार किये जाएंगे. वहीं चार एक्सप्रेस-वे बिहार से होकर गुजरेंगे. जिसके बाद सूबे के लोगों को सड़क मार्ग से आवागमन में काफी फायदा मिलेगा. विधानसभा में पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को सड़क से जुड़ी कई बड़ी घोषणाएं की.
यह सड़क छह लेन की होगी. इस सिक्स लेन की कुल लंबाई 519 किमी होगी. बिहार में इसकी लंबाई 416 किलोमीटर रहेगी. इसे तैयार करने में सरकार 29 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. बिहार के लोगों को कोलकाता तक जाने के लिए एक विशेष एक्सप्रेस-वे के तौर पर यह तोहफा मिलेगा.
वाराणसी से कोलकाता के बीच की यह सड़क छह लेन की होगी. सिक्स लेन के इस सड़क की कुल लंबाई 686 किलोमीटर होगी. यह बिहार में कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया से होकर गुजरेगा. इसमें गया के आमस से दरभंगा तक 200 किलोमीटर का मार्ग भी जुड़ेगा. सरकार इसके पीछे 19 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है.
यह सड़क व्यापार के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण है. बिहसर में यह सड़क रक्सौल, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, हाजीपुर और बांका से गुजरेगी. यह सड़क 680 किलोमीटर तक 6 लेन की होगी और इसे तैयार करने में सरकार 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
Also Read: Bihar: मुजफ्फरपुर में होली की पूर्व रात्रि बैंक डकैती की बड़ी साजिश विफल, लोगों ने तीन बदमाशों को दबोचा
बिहार कह यह सड़क बेहद महत्वपूर्ण है और 110 किलोमीटर लंबी यह सड़क चार लेन की बनेगी. फोर लेन इस सड़क को आरा रिंग रोड से जोड़ने के लिए 318 करोड़ की लागत से 12 किमी का कनेक्टिंग रोड बनेगा.
बिहार में जाम की समस्या से भी अब मुक्ति दिलाने की तैयारी सरकार ने शुरू कर दी है. आठ जिलों में बाइपास बनाने की घोषणा भी मंत्री ने की. अरवल, गोपालगंज, वैशाली, गया, पटना, कटिहार, दरभंगा और नालंदा में ये बाइपास बनाये जाएंगे. 143.12 करोड़ रुपये की लागत से ये बाइपास बनाये जाएंगे. वहीं पांच शहर पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में रिंग रोड़ बनाया जाएगा.
Posted By: Thakur Shaktilochan