श्रावणी मेला 2022 : पर्यटन विभाग ने लॉन्च किया ‘कांवर यात्रा’ मोबाइल एप, एक क्लिक पर मिलेगी सारी जानकारी

श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरियों की सुविधा के लिए पर्यटन विभाग द्वारा कांवर यात्रा मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से कांवर यात्रा 2022 लिखकर डाउनलोड किया जा सकता है. इसमें अधिकारियों का नाम नंबर और सुविधाओं का ब्योरा दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2022 8:38 PM
an image

श्रावणी मेला के अवसर पर कांवरियों की सुविधा के लिए पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर कांवर यात्रा मोबाइल एप को लॉन्च किया है. जिसमें पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों की ओर से कांवरिया पथ पर कांवरियों के लिए दी गयी सुविधाओं की जानकारी दी गयी है. इसमें अधिकारियों का नाम नंबर और सुविधाओं का ब्योरा दिया गया है.

कांवरिया के लिए एप में यह सुविधा

मंत्री ने कहा कि कांवरिया के लिए एप में यह सुविधा दी गयी है कि भागलपुर से देवघर के बीच में अगर श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत हो, तो वह तस्वीर के साथ शिकायत डाल सकते है. इस शिकायतों को एक घंटे के भीतर दुरुस्त किया जायेगा.

जीपीएस लोकेशन को भी जोड़ा गया

एप में अलग से जीपीएस लोकेशन को भी जोड़ा गया है. ताकि विभाग भी डैस बोर्ड के माध्यम से मुख्यालय स्तर से भी शिकायतों का स्टेटस देखा जायेगा और ससमय शिकायत दूर नहीं होने पर संबंधित अधिकारियों से मुख्यालय स्तर पर फीडबैक लिया जायेगा.मौके पर प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

मंत्री करेंगे कांवरिया पथ का निरीक्षण

पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद कांवरिया पथ का निरीक्षण करेंगे. मंत्री गुरुवार से श्रद्धालुओं से सुविधाओं का जायजा लेंगे,ताकि कोरोना के कारण दो साल बाद शुरू हुए कांवर यात्रा में किसी भी श्रद्धालु को परेशानी नहीं होगी. निरीक्षण में मंत्री के साथ विभाग के अधिकारी भी रहेंगे. उन्होंने कहा कि कांवरिया के लिए रास्ते में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.

एप को ऐसे करें डाउनलोड

इस मोबाइल एप में कांवरिया सर्किट के अंतर्गत आनेवाले जिलों यथा बांका, मुंगेर, भागलपुर से सूचनाएं रहेगी. इस एप को गूगल प्ले स्टोर से कांवर यात्रा 2022 लिखकर डाउनलोड किया जा सकता है.

Also Read: पटना हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, जहरीली शराब से हुई मौत के मामले में फांसी की सजा पाये नौ अभियुक्त हुए बरी
एप में यह होगी सुविधाएं

  • कांवरिया ट्रेन, प्लेन, सड़क मार्ग से कैसे बाबा नगरी पहुंचे. इसकी पूरी जानकारी रहेगी.

  • सरकारी आवास तथा होटल, गेस्ट हाउस, धर्मशाला का सब लिंक दिया गया है, जिसमें से वांछित सूचना प्राप्त की जा सकती है.

  • एक लिंक पर पुलिस शिविर, स्वास्थ्य शिविर, पदस्थापित प्रभारी का नाम तथा मोबाइल नंबर, शौचालय एवं स्नानागार, पेयजल सुविधा की जानकारी रहेगी.

  • कंट्रोल रूम के लिंक पर मेला में आगत कांवरियों, श्रद्धालुओं को समेकित रूप से सही सूचना उपलब्ध एवं सहायता उपलब्ध कराने के लिए भागलपुर, बांका, मुंगेर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. कंट्रोल रूम के लिंक पर क्लिक करने के उपरांत तीन जिलों का विकल्प दिया गया है. इसमें प्रशासन, विधि व्यवस्था, पुलिस, यातायात, सफाई समिति, स्वास्थ्य समिति, पेयजल समिति, आपदा संबंधित जानकारी रहेगा.

Exit mobile version