धीरे-धीरे पर्यटकों को बिहार लुभाने लगा है. बिहार घूमने आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हो रही है.वर्ष 2024 के पांच महीने में 1.78 करोड़ पर्यटक बिहार घूमने आये जो कि पिछले साल की इस अवधि की तुलना में लगभग 48% अधिक है. वर्ष 2023 में जनवरी से मई तक करीब 1.21 करोड़ पर्यटक आये थे,जबकि इसबार बढ़कर यह 1.78 करोड़ हो गया है.
पिछले साल की तुलना में 57.56 लाख अधिक पर्यटक बिहार आये
पिछले साल की तुलना में 57.56 लाख अधिक पर्यटक बिहार आये. जिसमें देसी पर्यटकों की संख्या 1.76 करोड़ है और विदेशी पर्यटकों की संख्या 24.74 करोड़. सर्वाधिक विदेशी पर्यटक गया-बोधगया, जबकि देसी पर्यटक पटना आए.
बिहार में पर्यटकों की संख्या में हो रहा सुधार
पर्यटन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल सबसे अधिक 42.93 लाख पर्यटक जनवरी में बिहार घूमने आये थे. इसमें देसी पर्यटकों की संख्या 42 लाख जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या 86 हजार से अधिक थी. इसके बाद मार्च में 42.59 लाख पर्यटक आए इसमें विदेशी पर्यटकों की संख्या 58 हजार से अधिक थी.फरवरी में 32.76 लाख पर्यटक आए मगर विदेशी पर्यटकों की संख्या 77 हजार से अधिक रही.
ALSO READ: बिहार सरकार ने बतायी पुल-पुलिया गिरने की वजह, 15 इंजीनियर सस्पेंड, ठेकेदारों से वसूली जाएगी राशि…
कोरोना के कारण आयी थी गिरावट
उल्लेखनीय है कि कोरोना के प्रभाव के कारण 2020 और 2021 में पर्यटकों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. वर्ष 2022 और 23 से इसमें सुधार शुरू हुआ है, जिससे पर्यटकों की संख्या में उछाल आया है. पिछले साल रिकॉर्ड 8.21करोड़ पर्यटक बिहार घूमने आये थे.
पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही ब्राडिंग का असर
बिहार के पर्यटन विभाग द्वारा की जा रही ब्रांडिंग और प्रचार का असर दिखाई देने लगा है.इस कारण से भी देसी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने पहुंचे रहे हैं. खासकर गया,बोधगया,राजगीर,पटना पर्यटकों को भाने लगा है. वहीं पर्यटक राजगीर के नेचर व जंगल सफारी, ग्लास ब्रिज जैसे पर्यटक केंद्रों को भी पंसद करने लगे हैं.
प्रमुख पर्यटन केंद्र और आने वाले पर्यटक
- केंद्र- देसी-विदेशी
- पटना -30.17 लाख -16345
- गया -4.50 लाख- 55958
- बोधगया-10.00 लाख -49086
- राजगीर- 9.60 लाख- 45857
- नालंदा- 6.15 लाख- 34025