पर्यटन ब्रांडिंग व मार्केटिंग नीति के तहत बिहार पर्यटन गीत की होगी रचना : नीतीश मिश्र

राज्य में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसको देखते हुए पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटक स्थलों पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नये आकर्षक पर्यटन केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2024 1:01 AM

संवाददाता,पटना

राज्य में पर्यटकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसको देखते हुए पर्यटन विभाग के द्वारा पर्यटक स्थलों पर इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए नये आकर्षक पर्यटन केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है. देश-विदेश में बिहार पर्यटन की बेहतर ब्रांडिंग हो इसके लिए बिहार पर्यटन ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग नीति 2024 को सरकार ने मंजूरी दी है. अब नयी नीति के तहत ब्रांडिंग के लिए रणनीति बनेगी. इसे साथ ही नीति के तहत पर्यटन का अपना ब्रांड एंबेसडर, पर्यटन गीत का निर्माण, सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का प्रभावी प्रयोग सहित अन्य निर्णयों से बेहतरीन ब्रांडिंग का मार्ग प्रशस्त होगा.

पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने कहा कि पर्यटन की ब्रांडिंग के क्रम में बिहार पर्यटन गीत की रचना की जायेगी. उन्होेंने कहा कि पर्यटन की ब्रांडिंग, प्रचार-प्रसार तथा पर्यटकों की सुविधा के लिए इ-सर्विसेज यथा वेबसाइट, वेबपोर्टल तथा अन्य डिजिटल माध्यमों का उपयोग किया जा सकेगा. विविध प्रकार की प्रतियोगिताएं यथा, स्क्रिप्ट राइटिंग, रील मेकिंग, फोटोग्राफी, क्विज , कार- बाइक रैली आदि का आयोजन किया जायेगा. पर्यटन के प्रचार-प्रसार एवं इसकी मार्केटिंग के लिए कई तरह के साधनों का प्रयोग किया जाता है और इसमें नयी तकनीक का समावेश किया जायेगा. सोशल मीडिया व डीजिटल मीडिया सहित सभी प्रकार के टूल्स के लिए उच्च स्तरीय सामग्रियों का निर्माण कर और इनका समुचित उपयोग कर बिहार पर्यटन की जानकारी को सुलभ कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version