Bihar Traffic Police: मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ यूसी सामल की कार का हेलमेट न पहनने पर दो बार चालान काटने का मामला सामने आया है. बीते 9 महीने में दूसरी बार चालान कटने का मैसेज आया है. नौ महीने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ. अब एक बार फिर से 1000 रुपये के चालान का मैसेज मोबाइल पर आ गया.
पिछले साल भी चालान का मैसेज आया
मिली जानकारी के अनुसार जब पिछले साल 22 दिसंबर को चालान का मैसेज आया, तो उन्होंने सुधार के लिए ट्रैफिक पुलिस कार्यालय में आवेदन दिया. नौ महीने के बाद भी इसमें सुधार नहीं हुआ. अब एक बार फिर से 1000 रुपये के चालान का मैसेज मोबाइल पर आ गया. डॉक्टर ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: बिहार के इस जिला को मिल सकती है बड़ी सौगात, हवाई अड्डा के लिए चिन्हित हुए ये तीन स्थान
डॉ यूसी सामल ने क्या कहा
उन्होंने बताया कि गलत चालान आने की वजह से पॉल्यूशन नहीं बन पा रहा है. चालान में एक बाइक सवार उनकी कार का नंबर बाइक पर लगा घूमते दिख रहा है. पीछे बैठा शख्स हेलमेट नहीं पहने हुए और इस वजह से दो बार चालान कटा. डॉ यूसी सामल का क्लिनिक खजांची रोड स्थित नया टोला के पास है.