बिहार के 26 जिलों में अब एआई करेंगे वाहन जांच, ट्रैफिक नियम तोड़ा तो घर पहुंचेगा चालान

Bihar Traffic Rules: विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बिहार के 26 जिलों के 72 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से ऑटोमेटेड चालान जारी किया जाएगा.

By Ashish Jha | January 13, 2025 7:45 AM
an image

Bihar Traffic Rules: पटना. बिहार में अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ आसानी से कार्रवाई की जा सकेगी. राजधानी पटना की तर्ज पर अब बिहार के 26 जिलों में सीसीटीवी कैमरे से यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर नजर रखी जाएगी. एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) की मदद से जिलों में हेलमेट नहीं पहननेवालों एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करनेवालों की पहचान होगी और आटोमैटिक चालान काटा जाएगा. मार्च तक यह व्यवस्था लागू होगी और एक अप्रैल, 2025 से ऑटोमेटिक चालान कटने लगेंगे.

दुर्घटना में कमी आने की उम्मीद

परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि इस व्यवस्था से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के प्रति लोग अधिक जागरूक होंगे. वहीं, विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि बिहार के 26 जिलों के 72 महत्वपूर्ण चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से ऑटोमेटेड चालान जारी किया जाएगा. यह पहल राज्य के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, सड़क दुर्घटना में कमी लाने और यातायात के नियमों का पालन सख्ती से करवाने के उद्देश्य से की जा रही है.

इन 26 जिलों में होगी नई व्यवस्था

मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया और मोतिहारी.

कई शहरों में पहले से व्यवस्था

उन्होंने कहा कि चार स्मार्ट सिटी वाले जिलों में पूर्व से यह व्यवस्था लागू है. 9 अन्य जिलों में भी एक विस्तृत कार्यक्रम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरे वाहन की नंबर प्लेट को स्वचालित रूप से स्कैन करेंगे. किसी भी प्रकार के यातायात नियम के उल्लंघन की स्थिति में सिस्टम स्वतः चालान तैयार कर संबंधित वाहन स्वामी के पतेपर भेजेगा. इस नई व्यवस्था के लागू होने से पहले जनता को इस बारे में जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

हेलमेट नहीं लगाने से हादसे में 1389 लोगों की मौत

बिहार में साल 2023 में हेलमेट नहीं लगाने की वजह से सड़क दुर्घटना में 1389 लोगों की मौत और 905 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे. इन मौतों में 882 दोपहिया वाहन चालक एवं 507 पीछे सवार थे, जिन्होंने दुर्घटना के समय हेलमेट नहीं पहना हुआ था. सड़क दुर्घटना आंकड़ों को देखने से पता चलता है कि सड़क दुर्घटनाओं में होनेवाली अधिकांश मौतें हेलमेट न पहनने की वजह से होती हैं.

Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर

Exit mobile version