23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की ये 20 ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक रहेंगी कैंसिल, 20 ट्रेनों के फेरे भी घटे, देखिए पूरी लिस्ट…

Bihar Train News: बिहार की 20 ट्रेनें दिसंबर से फरवरी तक तीन महीने के लिए कैंसिल रहेंगी. जबकि इतने ही ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए. जानिए हर तारीख की जानकारी....

Bihar Train News: मानसून की अब विदाई हो चुकी है और गुलाबी ठंड ने दस्तक देना शुरू भी कर दिया है. ठंड का मौसम अब सामने है. कुछ ही दिनों के बाद लोग ठंड के मौसम का स्वागत करेंगे. इस बीच रेलवे ने भी एहतियातन अपनी तैयारी शुरू कर दी है और आने वाले ठंड के मौसम में संभावित कोहरे के कारण कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. एक दिसंबर से 28 फरवरी तक 10 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है, जबकि 10 जोड़ी अन्य ट्रेनों के परिचालन के दिनों में कमी की गयी है. वहीं, एक जोड़ी ट्रेन को आंशिक रूप से रद्द किया गया है.

ये ट्रेनें पूरी तरह कैंसिल रहेंगी…

  • 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस – दो दिसंबर से आठ जनवरी, 2025 तक
  • 12537 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग एक्सप्रेस – दो दिसंबर से 8 जनवरी तक
  • 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कोलकाता एक्सप्रेस – छह दिसंबर से 10 जनवरी तक
  • 22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी) एक्सप्रेस – आठ दिसंबर से 12 जनवरी तक
  • 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस : दो दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 15904 चंडीगढ-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस : चार दिसंबर से दो मार्च तक
  • 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस : दो दिसंबर से 24 फरवरी तक
  • 15619 गया-कामाख्या एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • 15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस : पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 15622 आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस : छह दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस : दो दिसंबर से नौ जनवरी तक
  • 12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से 10 जनवरी तक
  • 18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस : दो दिसंबर से 26 फरवरी तक
  • 18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस : चार दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से एक मार्च तक
  • 14004 नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस : एक दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 14524 अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से 25 फरवरी तक
  • 14523 बरौनी-अंबाला हरिहर एक्सप्रेस : पांच दिसंबर से 27 फरवरी तक
  • 12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस : तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक
  • 12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस : चार दिसंबर से एक मार्च तक

ALSO READ: Bihar News: सीतामढ़ी में बैरगनिया थाना के थानेदार ने की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव

इन ट्रेनों के परिचालन के दिनों में की गयी कमी…

  • 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस : हर सोमवार व गुरुवार को रद्द
  • 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस : हर मंगलवार व शुक्रवार को रद्द
  • 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस : हर मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रद्द
  • 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस : हर बुधवार, शुक्रवार व रविवार को रद्द
  • 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस : हर रविवार व बुधवार को रद्द
  • 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस : हर मंगलवार व शुक्रवार को रद्द
  • 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस : हर बुधवार व शनिवार को रद्द
  • 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस : हर शुक्रवार व सोमवार को रद्द
  • 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नयी दिल्ली एक्सप्रेस : हर मंगलवार को रद्द
  • 12524 नयी दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस : हर बुधवार को रद्द
  • 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस : हर शनिवार को रद्द
  • 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस : हर मंगलवार को रद्द
  • 12529 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस : हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द
  • 12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस : हर सोमवार, मंगलवार व बुधवार को रद्द
  • 15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस : हर रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रद्द
  • 15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस : हर रविवार, सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को रद्द
  • 22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीब रथ : हर गुरुवार को रद्द
  • 22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ : हर बुधवार को रद्द
  • 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस : हर रविवार को रद्द
  • 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस : हर मंगलवार को रद्द

आंशिक रूप से रद्द ट्रेनें…

  • 12177 हावड़ा-मथुरा चंबल एक्सप्रेस : छह दिसंबर से 10 जनवरी तक आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन के बीच रद्द रहेगी.
  • 12178 मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस : दो दिसंबर से छह जनवरी तक मथुरा जंक्शन और आगरा कैंट के बीच रद्द रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें