Bihar Train News: बिहार की 20 ट्रेनें 24 अगस्त से रहेंगी कैंसिल, 10 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी…

बिहार की 20 ट्रेनें 24 अगस्त से कैंसिल रहेगी. 10 ट्रेनों के रूट चेंज किए गए हैं. दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य के कारण ये निर्णय लिया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 22, 2024 9:18 AM
an image

Bihar Train News: बिहार की कई ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि कई ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेगी. जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के बीच दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य किये जा रहे हैं. इसको लेकर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य जारी है. ऐसे में रेलखंड पर पटना-अहमदाबाद, कोटा-दानापुर समेत 20 ट्रेनें 24 अगस्त से रद्द कर दी गयी हैं, जबकि 10 ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्तवी चंद्र ने बुधवार को दी.

कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी..

– 09817 कोटा-दानापुर एक्सप्रेस : 24, 31 अगस्त व 7 सितंबर.
– 09818 दानापुर-कोटा एक्सप्रेस : 25 अगस्त, 1 व 8 सितंबर.
– 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस: 28 अगस्त व 11 सितंबर.
– 09343 आंबेडकर नगर-पटना एक्सप्रेस : 29 अगस्त, 5 व 12 सितंबर.
– 09344 पटना-आंबेडकर नगर एक्सप्रेस : 30 अगस्त, 6 व 13 सितंबर.
– 09493 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस : 25 अगस्त, 1 व 8 सितंबर.
– 09494 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 27 अगस्त, 3 व 10 सितंबर.
– 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस : 4 व 11 सितंबर.
– 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस : 7 व 14 सितंबर.
– 22911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस : 3 व 5 सितंबर.
– 22912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस : 5 व 7 सितंबर.

ALSO READ: Bihar Flood: बिहार की नदियों का उफान और बढ़ेगा, खतरे की बजी घंटी, SDRF-NDRF को किया गया अलर्ट

ये ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

  • 08 सितंबर : 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस वाया संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी.
  • 10 सितंबर : 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर.


दरभंगा अहमदाबाद का रूट बदला

पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के कटनी मुरवारा-बीना रेलखंड के मध्य दमोह स्टेशन पर तीसरी लाइन से जुड़े कार्य हेतु नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण इस रेलखंड पर चलने वाली पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है. दरभंगा से 28 अगस्त, 4 एवं 11 सितंबर को खुलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-भोपाल-संत हिरदाराम नगर के रास्ते चलेगी.

Exit mobile version