20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल समेत 11 जोड़ी ट्रेनें रहेंगी रद्द, जानें वजह…

Bihar Train News: जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर सतना-बरेथिया नई लाइन को चालू करने के लिए 16 से 25 सितंबर तक प्रीएनआइ/एनआइ कार्य किया जाएगा. इस कारण दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन समेत 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा.

Bihar Train News: जबलपुर मंडल के सतना स्टेशन पर सतना-बरेथिया नई लाइन को चालू करने के लिए 16 से 25 सितंबर तक प्रीएनआइ/एनआइ कार्य किया जाएगा. इसके साथ ही 16 से 27 सितंबर तक जबलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-02 के वाशेबल एप्रोन की मरम्मत की जाएगी. इस कारण दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन समेत 11 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा. यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने दी है.

ये स्पेशल ट्रेनें रहेंगी रद्द

  • 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 19 सितंबर
  • 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 22 सितंबर
  • 05293 मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद स्पेशल 17 व 24 सितंबर
  • 05294 सिकंदराबाद-मुजफ्फरपुर स्पेशल 19 व 26 सितंबर
  • 07021 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 19 सितंबर
  • 07022 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 20 सितंबर
  • 07647 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल 14 व 21 सितंबर
  • 07648 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल 16 व 23 सितंबर
  • 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल 16 व 23 सितंबर
  • 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल17 व 24 सितंबर
  • 09033 उधना-बरौनी स्पेशल16, 18, 23 व 25 सितंबर
  • 09034 बरौनी-उधना स्पेशल18, 20, 25 व 27 सितंबर
  • 09045 उधना-पटना स्पेशल 20 सितंबर
  • 09046 पटना-उधना स्पेशल 21 सितंबर
  • 09063 वापी-दानापुर स्पेशल 17, 20, 21 व 24 सितंबर
  • 09064 दानापुर-भेस्तान स्पेशल 19, 22, 23 व 26 सितंबर
  • 09343 डॉ आंबेडकरनगर-पटना स्पेशल 19 सितंबर
  • 09344 पटना-डॉ आंबेडकरनगर स्पेशल 20 सितंबर

Also Read: शिक्षा विभाग ने भेजा नोटिस, बिहार के इस जिले में रद्द हो सकती है 121 स्कूलों की मान्यता, जानिए वजह…

भीड़ को लेकर सालिमपुर हाॅल्ट पर चार पैसेंजर ट्रेनों का होगा ठहराव

आगामी पर्व-त्योहरों में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए दानापुर मंडल के सालिमपुर बिहार हॉल्ट पर चार पैसेंजर ट्रेनें एक मिनट तक रुकेंगी. ये ट्रेनें 10 सितंबर से 30 नवंबर तक अस्थायी तौर पर रुकेंगी.

इन ट्रेनों का होगा ठहराव

  • 03629 तिलैया-दानापुर पैसेंजर
  • 03630 दानापुर-तिलैया पैसेंजर
  • 03273 देवघर-पटना मेमू पैसेंजर
  • 03214 पटना-झाझा मेमू पैसेंजर ट्रेन का यहां एक मिनट का ठहराव होगा.

हिमंत ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा कांग्रेस और चीन के बीच MOU हुआ है साइन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें