24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: होली के बाद बिहार से लौटने में छूट रहे पसीने, वेटिंग टिकट लेकर फर्श पर कर रहे यात्रा

Bihar Train News: होली में बिहार आए लोगों का लौटना जारी है. पटना समेत सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ उमड़ी है. ट्रेन और बसों की सीटें फुल हो चुकी हैं. लोग किसी तरह फर्श पर बैठकर यात्रा कर रहे हैं.

Bihar Train News: होली में प्रवासियों के आने के बाद वापस लौटने में परेशानी हो रही है. इसका कारण दिल्ली, मुंबई सहित अन्य बड़े शहरों में जाने के लिए ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं. पहले से कंफर्म टिकट कटा चुके लोगों को राहत है, लेकिन वेटिंग टिकट वाले को काफी कठिनाई है स्लीपर कोच में वेटिंग टिकट वाले फर्श पर जाने को मजबूर हो रहे हैं .

पटना जंक्शन पर यात्रियों की उमड़ी भीड़

सोमवार को पटना जंक्शन पर लोकल यात्रियों के साथ दूर-दराज जानेवाली ट्रेनों में भीड़ काफी रही. सामान्य कोच में सीट लेने के लिए यात्रियों के बीच अफरा-तफरी रही.जगह के लिए खिड़की से गमछा, रूमाल, पेपर आदि फेंक कर जगह सुनिश्चित की. सामान्य दिनों की अपेक्षा पटना जंक्शन के अनारक्षित टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ रही. यात्रियों की सुविधा के लिए चार अतिरिक्त टिकट काउंटर खुले हैं.

लंबी दूरी के टिकट अधिक कट रहे

सोमवार को शाम चार बजे तक सामान्य दिनों की अपेक्षा आठ हजार अधिक अनारक्षित टिकट विभिन्न स्टेशनों के लिए कटा. लंबी दूरी के टिकट अधिक कटे हैं. सामान्य दिनों में तीन शिफ्टों में मिला कर 20 से 23 हजार अनारक्षित टिकट कटता है. सोमवार को शाम चार बजे तक लगभग 31 हजार अनारक्षित टिकट कटा.आरक्षण टिकट काउंटर पर भी टिकट कटाने वाले की संख्या अधिक रही.

Also Read: Bihar Train News: पटना जयनगर सहित बिहार की 7 ट्रेनें इस दिन रहेंगी रद्द, यात्रा करने से पहले देख लें सूची
दिल्ली बस सेवा भी फुल

पटना से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का टिकट फुल होने का असर पटना दिल्ली बस सेवा पर भी पड़ा है. पटना से दिल्ली के लिए डे टू डे का बस टिकट नहीं मिल रहा है और एक दिन पहले ऑनलाइन ही सारा टिकट फुल हो जा रहा है. रेड बस, पेटीएम, गोइबिबो और मेक माइ ट्रिप पर टिकट बुक हो रहा है.

पटना से दिल्ली का बस किराया

पटना दिल्ली के बीच बीएसआरटीसी की दो बसें (Patna To Delhi Bus) चलती हैं. इनमें एक सीटर जबकि दूसरा स्लीपर है. सीटर में 52 सीट है और दिल्ली से पटना तक का किराया 1650 है जबकि स्लीपर में 41 सीट है और पटना से दिल्ली तक का किराया 1900 है. पटना से बस शाम 4.30 बजे चलती है जबकि दिल्ली से शाम पांच बजे पटना आती है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें