27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Train News: रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर लंबी कतारों से मिलेगा छुटकारा, अब स्मार्ट टिकट से करें यात्रा

Bihar Train News: रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर अब लंबी कतारों से छुटकारा मिल सकेगा. क्योंकि ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड की शुरुआत की जा रही है.

Bihar Train News: सोनपुर रेल मंडल की नवीन पहल रहो स्मार्ट-बनाओ स्मार्ट कार्ड की शुरुआत शुक्रवार को सोनपुर रेल मंडल से शुरुआत की गयी. सोनपुर मंडल द्वारा अनारक्षित टिकट यात्रियों के नकद रहित मुफ्त टिकटिंग को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है. इस अभियान के तहत महिलाओं, विद्यार्थियों, व्यापारियों, कर्मचारियों आदि को स्मार्ट कार्ड की सुविधाओं की जानकारी देकर उत्साहित करना है. सोनपुर मंडल के कार्यालय से वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद को प्रतीकात्मक रूप से ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन का स्मार्ट कार्ड भेंट कर… रहो स्मार्ट- बनाओ स्मार्ट कार्ड अभियान का शुभारंभ किया गया.

बिना कतार में लगे ही ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से मिलता है टिकट

इस अभियान के तहत मंडल के टीटीई, बुकिंग काउंटर के कर्मचारियों एवं वाणिज्य निरीक्षक के द्वारा ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड की लोकप्रियता एवं उसकी बिक्री बढ़ने के लिए समर्पित प्रयास किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा स्मार्ट कार्ड उपयोग किया जा सके. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन एक यूनिक स्मार्ट कार्ड है जो बिना टिकट घर जाए, कतार में लगे, भीड़ से परेशान हुए, चिंता किए बिना आप स्वत: टिकट ले सकते है. इसमें यात्रियों का बेशकीमती समय बचेगा साथ कम समस्या का सामना करना पड़ेगा.

स्मार्ट टिकट से यात्रा बनेगी आसान

नई पहल की शुरुआत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने कहा कि स्मार्ट कार्ड का उपयोग करके यात्री अपना यात्रा को और भी स्मार्ट और सुविधाजनक बना सकते हैं. उन्होंने स्मार्ट कार्ड की कुछ विशेषताओं का वर्णन किया जो यात्रियों के लिए काफी लाभकारी है. उन्होंने कहा कि सोनपुर मंडल के 10 प्रमुख स्टेशनों पर 28 एटीपीएम लगे हैं. जिसमें बेगूसराय समेत अन्य 10 स्टेशन शामिल हैं.

यह होगा लाभ

ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड धारक को 3 प्रतिशत का किराया में अतिरिक्त छूट प्राप्त होता है.
ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड के द्वारा अनारक्षित यात्रा प्लेटफॉर्म टिकट के साथ-साथ मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट का रिनुअल भी कराया जाता है. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड की न्यूनतम 100 रुपये शुल्क है, शेष राशि बचे रहने पर रिटर्न हो जाती है. ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन स्मार्ट कार्ड 1 साल के लिए वैध है एवं पुनः रिएक्टिवेट कराया जा सकता है.

Also Read: Love Affair: पति की आंखों में धुल झोंककर प्रेमी संग फरार हुई महिला, 60 हजार के जेवरात के साथ 55 हजार नगदी लेकर भागी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें