Photos: बिहार की ट्रेनों में टॉयलेट के अंदर भी ठूंसी दिख रही भीड़, त्योहार में बेदम होकर लोग आ रहे घर
Photos: बिहार की ट्रेनों में टॉयलेट के अंदर भी किसी तरह खड़े होकर लोग दूसरे राज्यों से अपने घर आ रहे हैं. देखिए ये तस्वीरें...
Bihar Train News: छठ पूजा और दीपावली के अवसर पर बिहार में घर लौटने वाले यात्रियों की संख्या में भारी संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. बुधवार को पटना जंक्शन पर मुंबई से भागलपुर जाने वाली लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस जब दोपहर 1:07 बजे रुकी, तो यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली. वातानुकूलित डिब्बों में भी लोगों की भीड़ थी. स्लीपर व जेनरल बोगी में यात्री दरवाजे पर लटक कर यात्रा करते दिखे.
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में खचाखच भीड़, टॉयलेट्स में भी भरे दिखे यात्री
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के स्लीपर और जनरल क्लास के टॉयलेट्स में भी लोग किसी तरह खड़े होकर घर लौटने की कोशिश कर रहे थे. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है. पटना से दूसरी जगहों की ओर लौटने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक रहती है.
क्या कहते हैं यात्री…
ट्रेन में सवार अरमान बताते हैं कि’ मैं 2012 से मुंबई में रह रहा हूं. पहले काम करता था, लेकिन मैंने अभी अपना व्यापार शुरू किया है. मुंबई में रेलवे स्टेशन पर भी काफी भीड़ रह रही है. वहां लाइन लगकर प्लेटफॉर्म पर पहुंचा. लेकिन, ट्रेन में जगह नहीं थी. मेरे एक परिचित गुजर गये हैं, जिस कारण अचानक घर आना पड़ा.’
ALSO READ: काफी मान-मनौव्वल के बाद हुई थी सांसद पप्पू यादव की रंजीत रंजन संग शादी, अब रिश्तों में पड़ी दरार!
स्लीपर का टिकट लेकर भी बैठने तक की जगह नहीं
मुंबई में बढ़ई का काम करने वाले संजय ने कहा कि परदेश में काम करता हूं ताकि कुछ पैसे जमा हों. वहां ठेकेदार परिचित हैं, जिस कारण काम मिलने में दिक्कत नहीं होती है. परंतु, घर आना काफी मुश्किल हो जाता है. काफी मशक्कत के बाद स्लीपर कोच में बैठने को जगह मिली. टिकट पहले ही बना लिया था. भीड़ इतनी है कि सिर्फ बैठने भर जगह है.
पटना से खुलने वाली ट्रेनों में भी भीड़
बुधवार को दोपहर 12:02 बजे राज्यरानी सुफरफास्ट एक्सप्रेस के खुलने के बाद भी लोग उसके पीछे दौड़ते रहे. इसके लगभग सभी कोचों में दरवाजे पर भी जगह नहीं थी. वहीं, जब झाझा-पटना पैसेंजर खुली, तो इसके लगेज कोच में भी लोग भरे थे. हालांकि, जयनगर एक्सप्रेस में भीड़ नियंत्रित थी.
अयोध्या के लिए भी ट्रेनों में जगह नहीं
अयोध्या में काफी भव्य तरीके से दीपोत्सव मनाया जा रहा है. इसका लुत्फ उठाने पटना से भी लोग अयोध्या जा रहे हैं. रामलला के भव्य प्रासाद में विराजने के बाद इस दीपावली का महत्व बढ़ गया है. इसका प्रभाव इंटरनेट पर भी दिखाई दे रहा है. अयोध्याधाम के दीपोत्सव की दिव्यता, भव्यता व सुंदरता की तस्वीरें ट्रेंड कर रही हैं. इस कारण फरक्का एक्सप्रेस व गोमती नगर वंदेभारत एक्सप्रेस में काफी भीड़ रही.