Bihar Transfer-Posting: शिवदीप लांडे समेत 14 IPS अफसरों का तबादला, जानें कौन कहां गया

Bihar Transfer-Posting: बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर राज्य में 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जानिए किन अधिकारियों को कहां मिली पोस्टिंग.

By Anand Shekhar | September 4, 2024 8:55 PM

Bihar Transfer-Posting: बिहार के नए डीजीपी के चार्ज लेने के बाद बुधवार को पुलिस महकमे में फेरबदल की गई है. बिहार सरकार ने आइजी और डीआइजी स्तर के 14 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. इससे संबंधित अधिसूचना गृह विभाग द्वारा जारी कर दी गई है.

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

  • पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे आईजी स्तर के अधिकारी शालिन को बिहार सशस्त्र पुलिस बल का आईजी बनाया गया है. साथ ही उन्हें आईजी स्पेशल टास्क फोर्स का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • आईजी मुख्यालय राकेश राठी को आईजी प्रशिक्षण बनाया गया है.
  • आईजी प्रशिक्षण राजेश कुमार को दरभंगा रेंज का आईजी बनाया गया है.
  • आईजी सुरक्षा विनय कुमार को आईजी मुख्यालय बनाया गया है. उन्हें आईजी सुरक्षा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
  • आईजी तिरहुत रेंज शिवदीप वामन राव लांडे को पूर्णिया का आईजी बनाया गया है.
  • पदस्थापना की प्रतीक्षा कर रहे 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी पंकज कुमार राज को एसपी एवं सहायक निदेशक सिविल डिफेंस बनाया गया है.
  • पूर्णिया डीआईजी विकास कुमार को बेगूसराय रेंज का डीआईजी बनाया गया है.
  • 2006 बैच के दरभंगा रेंज डीआईजी बाबूराम को तिरहुत रेंज का डीआईजी बनाया गया है.
  • 2010 बैच के अधिकारी एससीआरबी डीआईजी दीपक वर्णवाल को डीआईजी सुरक्षा विशेष शाखा बनाया गया है.
  • 2010 बैच के अधिकारी डीआईजी प्रशासन नीलेश कुमार को डीआईजी सारण रेंज बनाया गया है.
  • डीआईजी सुरक्षा विशेष शाखा अभय कुमार लाल को डीआईजी एससीआरबी बनाया गया है.
  • 2010 बैच के अधिकारी राशिद जमां को डीआईजी प्रशासन बनाया गया है.
  • 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय प्रसाद को एआईजी प्रशिक्षण बनाया गया है.
  • 2014 बैच के एसपी रैंक के अधिकारी दयाशंकर को एसपी ईआरएसएस बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें: Traffic Challan : बिहार में चालान से बचने के लिए लोगों ने किया जुगाड़, तो विभाग ने भी लिया सख्त एक्शन

इस वीडियो को भी देखें: पटना समेत 12 जिलों में बारिश का अलर्ट

Next Article

Exit mobile version