10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Transfer Posting: बिहार में 17 IPS का तबादला, चार शहरों में नए सिटी एसपी की तैनाती

Bihar Transfer Posting: बिहार में शनिवार को 17 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. साथ ही पटना के तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित पटना सदर, पटना सिटी, बाढ़ एवं फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ पद पर नये पुलिस अधिकारियों की तैनाती की हुई है.

Bihar Transfer Posting: बिहार में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है. सरकार ने शनिवार को 17 आईपीएस और दो बिहार पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला करते हुए उनको नयी जिम्मेदारी सौंपी है. इस तबादले में पटना के तीनों सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित पटना सदर, पटना सिटी, बाढ़ एवं फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ के पद पर नये पुलिस अधिकारियों की तैनाती हुई है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर, भागलपुर और दरभंगा में नये सिटी एसपी की पोस्टिंग हुई है. गृह विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.

पटना में इन अधिकारियों की हुई तैनाती

गृह विभाग की अधिसूचना के मुताबिक डिहरी रोहतास के एसडीपीओ (वन) शुभांक मिश्रा को पटना का सिटी एसपी (पूर्वी), पटना सदर एसडीपीओ (वन) स्वीटी सहरावत को पटना का सिटी एसपी (मध्य) और पटना सिटी एसडीपीओ (वन) सरथ आर एस को पटना का सिटी एसपी (पश्चिमी) बनाया गया है. बाढ़ के एसडीपीओ अपराजित पटना के ट्रैफिक एसपी और अपराध अनुसंधान विभाग के एएसपी विश्वजीत दयाल पटना के ग्रामीण एसपी बने हैं. विश्वजीत दयाल के अक्टूबर मध्य तक इंडक्शन ट्रेनिंग में होने की वजह से उनके लौटने तक एसपी प्रशासन सतीश कुमार पटना के ग्रामीण एसपी के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.

दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में नये सिटी एसपी तैनात

शेरघाटी गया के एसडीपीओ के रामदास को भागलपुर का सिटी एसपी, फुलवारीशरीफ के एसडीपीओ विक्रम सिहाग मुजफ्फरपुर का सिटी एसपी और पटना के ट्रैफिक एसपी अशोक कुमार चौधरी को दरभंगा का सिटी एसपी बनाया गया है. अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी विद्यासागर को मुजफ्फरपुर का ग्रामीण एसपी बनाया गया है. निलंबन मुक्ति के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे राकेश दूबे को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के एआइजी की जिम्मेदारी दी गयी है.

इन अधिकारियों का भी हुआ तबादला

मुजफ्फरपुर के एएसपी कोटा किरण कुमार डिहरी रोहतास के एसडीपीओ वन, पटना की एएसपी भावरे दीक्षा अरुण अपराध अनुसंधान विभाग की एएसपी, मुंगेर के एएसपी शैलेंद्र सिंह शेरघाटी गया के एसडीपीओ वन, भागलपुर के एएसपी अभिनव पटना सदर के एसडीपीओ वन और पूर्णिया के एएसपी अतुलेश झा पटना सिटी के एसडीपीओ वन बनाये गये हैं. औरंगाबाद की एसपी रहीं डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम को बी-सैप 17 बोधगया के समादेष्टा की जिम्मेदारी मिली है. इसके चलते बी-सैप तीन बोधगया के समादेष्टा दीपक रंजन को बी-सैप 15 बोधगया समादेष्टा के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: क्या भूमि सर्वेक्षण फॉर्म में लगान का डिटेल भरना जरूरी? डीएम ने बताए नियम

बीप्रसे के दो अधिकारियों का तबादला

बिहार पुलिस सेवा के अधिकारी एसटीएफ के एएसपी राकेश कुमार को बाढ़ का एसडीपीओ (वन) जबकि सचिवालय पटना के एसडीपीओ (वन) सुशील कुमार को फुलवारीशरीफ का एसडीपीओ (वन) की जिम्मेदारी मिली है. सुशील कुमार के पास सचिवालय एसडीपीओ वन का अतिरिक्त प्रभार रहेगा.

इस वीडियो को भी देखें: बक्सर में जीविका दीदियों ने कर दी नोडल अधिकारी की पिटाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें