12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-19 वीनू मांकड़ क्रिकेट में बिहार ने सिक्किम को 10 विकेट से हराया

हैदराबाद के स्टंप्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर-19 वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बिहार की टीम ने शानदार वापसी करते हुए सिक्किम को दस विकेट से हरा दिया.

पटना. हैदराबाद के स्टंप्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर-19 वीनू मांकड़ टूर्नामेंट के दूसरे मैच में बिहार की टीम ने शानदार वापसी करते हुए सिक्किम को दस विकेट से हरा दिया. टॉस जीतकर बल्लेबाजी करती हुई सिक्किम की टीम 29.1 ओवर में 90 रनों पर सिमट गयी. सिक्किम के ओर से कारण ने 10 रन, इंजमामूल ने पांच रन बनाये. डेनरी, सिरनिम और निकेश बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. बिहार की ओर से वासुदेव ने चार, तेजस्वी यादव ने तीन, बादल कुमार ने दो विकेट लिये. सुमन कुमार को एक विकेट मिला. जवाब में बिहार ने 10.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 91 रन बनाकर मैच को दस विकेट से जीत लिया. बिहार की ओर से कप्तान मो आलम ने नाबाद 58 रन और आयुष राज के नाबाद 29 रन बनाये. बिहार का अगला मैच आठ अक्तूबर को मध्यप्रदेश से होगा.

वीमेंस अंडर -19 में बड़ौदा ने बिहार को हराया

चेन्नई के एसएसएन ग्राउंड पर खेले गये वीमेंस अंडर-19 के मैच में बड़ौदा ने बिहार को 89 रनों से हराया. बड़ौदा की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 126 रनों का स्कोर खड़ा किया. बड़ौदा की ओर से मेसवी पोकर (रिटायर्ड हर्ट) 40 रन, तृशा 9 रन, अतोषी 10 रन, प्राप्ति 15 रन, विधि 27 रन बनाकर आउट हुई. वाणी 13 और तन्वी पांच रन बनाकर नॉटआउट रही. बिहार की ओर से अनन्या तिवारी ने दो विकेट और जुली को एक विकेट मिला. जवाब में बिहार की टीम 14.1 ओवर में 37 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. बिहार की ओर से अनन्या तिवारी 10 रन के अलावा कोई भी खिलाड़ी दोहरे अंक में प्रवेश नहीं कर सकी. बरोदा की ओर से विधि, स्नेहा और रिद्धि ने दो-दो विकेट झटके. तन्वी को एक विकेट मिला. बिहार का अगला मैच आठ अक्तूबर को गुजरात से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें