Bihar Athletics: अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न, गया की टीम बनी विजेता, जानें किस जिले को मिले कितने मेडल

Bihar Athletics: बिहार राज्य स्तरीय अंतर जिला विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई. गया की टीम 43 अंकों के साथ विजेता बनी और मुजफ्फरपुर उपविजेता रहा.

By Anand Shekhar | September 26, 2024 6:30 AM

Bihar Athletics: पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला प्रशासन, पटना की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय (अन्तर्जिला) विद्यालय बालक अंडर-17 एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के स्कूलों के खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में गया टीम का दबदबा रहा. गया की टीम ने कुल 43 अंक प्राप्त कर चैंपियन ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. गया के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण, सात रजत और दो कांस्य पदक जीते. प्रतियोगिता में मुजफ्फरपुर की टीम 12 अंक प्राप्त कर उप विजेता बनी. मुजफ्फरपुर के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीते.

विजेता खिलाड़ियों को मिला ट्रॉफी व मेडल

पदक विजेता खिलाड़ियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी लोकेश कुमार झा ने ट्राॅफी, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया. साथ ही प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता समापन की घोषणा की. जिला खेल पदाधिकारी ओम प्रकाश ने सबों का स्वागत हरित पौधा और स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया. कार्यक्रम का संचालन एनआइएस प्रशिक्षक सह शारीरिक शिक्षा शिक्षक अभिषेक कुमार ने किया. इस मौके पर किरण कुमार झा, धीरेंद्र पासवान, सूरज कुमार, धीरेंद्र कुमार, मनीषा यादव, सुधांशु रंजन, सुदर्शन कुमार, अशोक कुमार, अभिमन्यु कुमार सहित विभिन्न जिलों के टीम प्रशिक्षक और प्रभारी मौजूद रहे.

चौथे स्थान पर रही पटना की टीम

प्रतियोगिता में पटना जिले की टीम का प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. पटना के खिलाड़ियों ने एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता. कुल आठ अंकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर रही.

मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार बने ट्रैक किंग

प्रतियोगिता के अंतिम दिन 400 मीटर दौड़ की स्पर्धा का स्वर्ण पदक मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार (52.01 सेकेंड) ने जीतकर प्रतियोगिता का ट्रैक किंग का खिताब जीता. रजत पदक गया के जीतू कुमार (52.87 सेकंड) और कांस्य पदक दरभंगा के आदित्य चौधरी (53.83 सेकेंड) ने जीता. 200 मीटर दौड़ की स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार (23.56 सेकेंड) ने जीता. जबकि गया के रविकांत कुमार (23.79 सेकंड) और जीतू कुमार (24.09 सेकेंड) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता. हैमर थ्रो स्पर्धा में गया के मो कादिर ने 53.90 मीटर दूर हैमर फेंक कर स्वर्ण पदक जीता. रजत पदक गया के देवराज (28.37 मीटर) और कांस्य पदक मुजफ्फरपुर के युवराज कुमार (26.23 मीटर) ने जीता.

ये हैं दो स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी

  • 200 मीटर और 400 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक मुजफ्फरपुर के उत्कर्ष कुमार ने जीता.
  • 1500 मीटर और 3000 मीटर दौड़ का स्वर्ण पदक वैशाली के राजन राज ने जीता.
  • शॉट पुट और डिस्कस थ्रो का स्वर्ण पदक गया के देवराज ने जीता. साथ ही हैमर थ्रो में रजत पदक भी जीता.

इसे भी पढ़ें: हार्वर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व निदेशक डॉ संजय कुमार JDU में शामिल, संजय झा ने दिलाई सदस्यता

किस जिले को मिले कितने पदक

जिलास्वर्णरजतकांस्यकुल पदककुल अंक
गया4721343
मुजफ्फरपुर22412
सारण210210
पटना1128
सिवान1128
रोहतास1237
औरंगाबाद115
समस्तीपुर115
वैशाली115
पश्चिम चम्पारण115
भागलपुर1235
भोजपुर1124
जमुई1124
दरभंगा1124
पूर्वी चम्पारण113
शेखपुरा113
सीतामढ़ी111
बक्सर111
एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र111

इस वीडियो को भी देखें: एक जमीन का कई लोगों के नाम दाखिल-खारिज

Next Article

Exit mobile version