बिहार अंडर-19 स्कूली सॉफ्टबॉल टीम घोषित, श्रेया व आदित्य को कमान

औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शांभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-19 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 12:48 AM

पटना. औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शांभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-19 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गयी है. टीम आज औरंगाबाद के लिए रवाना होगी. बालिका वर्ग में श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा ठाकुर, अनुष्का मिश्रा, सुभांगी शर्मा, शबनम सिंह, श्रुति प्रियो पूजा कुमारी, जूही कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, दीक्षा, औरो स्मिता सुलागना मंडली, निष्का राज, शिवानी कुमारी, भारती कुमारी, निभा कुमारी शामिल हैं. वहीं, बालक वर्ग में राहुल कुमार, अंशु कुमार, राहुल राज, आयुष कुमार, आदित्य कुमार यादव (कप्तान), राजा प्रक्षित, उमंग कुमार, मो. सारिक अली, दिव्यांष रंजन, तरुण कुमार, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु सिंह, महेश शर्मा शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version