बिहार फुटबॉल अंडर-20 टीम की कमान लोरेंस टुड्डू को

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित होने वाली प्रथम अंडर-20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की अंडर-20 फुटबॉल टीम की गुरुवार को घोषणा की गयी़

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2024 3:49 PM

पटना़ छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित होने वाली प्रथम अंडर-20 नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार की अंडर-20 फुटबॉल टीम की गुरुवार को घोषणा की गयी़ बिहार फुटबॉल संघ के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन ने बताया कि शिवा शंकर को मुख्य कोच, कौशल कुमार सिंह को मैनेजर नियुक्त किया गया है़ उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में बिहार को ग्रुप एच में तेलंगाना, सिक्किम और अंडमान निकोबार के साथ है़ बिहार का पहला मैच 22 अप्रैल को तेलंगाना, 24 अप्रैल को सिक्किम और 26 अप्रैल को अंडमान निकोबार के साथ होगा़ टीम : कुलवीर सिंह, दीपक एम, शुभम कुमार, जहान सिंह, विकास पासवान, राकेश रंजन, किशन पटेल, अंकुर राज, बिजय हेम्ब्रोम, लोरेंस टुड्डू, शिवम कुमार, आकाश कुमार सिंह, अनुराग आनंद, दरैन कमाल, फरहान हुसैन, विक्की राज, शीतांश प्रजापति, अभिषेक कुमार गिरि

Next Article

Exit mobile version