शिक्षा विभाग की ट्रेनिंग में नहीं जायेंगे विश्वविद्यालय के अफसर, जानें राजभवन ने क्यों जारी किया ये निर्देश?

शिक्षा विभाग राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा और उनके आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा जानने और उसमें बेहतरी लाने के लिए दो और तीन मार्च को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है.

By RajeshKumar Ojha | February 23, 2024 3:27 PM
an image

पटना स्थित चाणक्य राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में शिक्षा विभाग की तरफ से प्रस्तावित दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ओर उनके पदाधिकारी भाग नहीं लेंगे. राज्य पाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चौँग्थू ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुल सचिव से दो टूक कहा है कि राज्यपाल सह कुलाधिपति की तरफ से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अनुमति प्रदान नहीं की है.

राजभवन ने जारी किया निर्देश

इस संदर्भ में राजभवन ने औपचारिक तौर पर पत्र जारी कर दिया है.आधिकारिक जानकारी के मुताबिक दो और तीन मार्च को प्रस्तावित कार्यक्रम में कुलपति, प्रतिकुलपति समेत सभी जवाबदेह पदों पर बैठे विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है. लिहाजा इस संदर्भ में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुल सचिव की तरफ से इस कार्यक्रम में भाग लेने के संदर्भ में राजभवन से दिशा निर्देश मांगे गये थे. संभव है कि इसी तरह के मार्ग दर्शन दूसरे विश्वविद्यालयों ने मांगे हों.

शिक्षा विभाग ने आयोजित किया है कार्यक्रम

शिक्षा विभाग राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कामकाज की समीक्षा और उनके आगामी कार्यक्रमों की रूप रेखा जानने और उसमें बेहतरी लाने के लिए दो और तीन मार्च को उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इस कार्यक्रम में राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति , उनके अधीनस्थ सभी अफसर को बुलाया गया है. इसमें विपार्ड के विशेषज्ञों और विधि विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है. इस कार्यक्रम में विभाग की तरफ से विश्वविद्यालयों से संबंधित मामलों में प्रेजेंटेशन दिया जायेगा.

इन मुद्दों पर होनी है चर्चा

वित्तीय नियमावली और वार्षिक बजट पर चर्चा होगी. इसके अलावा एकेडमिक और एक्जाम कैलेंडर, विश्वविद्यालयों के आंतरिक स्रोत की राशि की उपलब्धता , विद्यार्थियों के निबंधन, अंक सूची, मूल प्रमाण पत्र और माईग्रेशन आदि के संदर्भ में विमर्श और प्रशिक्षण दिया जाना था. प्रशिक्षण के लिए विषय विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है.

Exit mobile version